menu-icon
India Daily

Plane chrash in Brazil : ब्राजील में विमान हादसा, आसमान से सीधा सड़क पर गिरा विमान, दो लोगों की मौत

ब्राजील के साओ पाउलो शहर के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सड़क पर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. यह हादसा बेहद भयावह था, जिसकी जानकारी राज्य के अग्निशमन विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Plane chrash in Brazil Sao Paulo
Courtesy: x

ब्राजील के साओ पाउलो शहर के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सड़क पर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. यह हादसा बेहद भयावह था, जिसकी जानकारी राज्य के अग्निशमन विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी.

हादसे के बाद स्थानीय मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त विमान का जलता हुआ मलबा नजर आ रहा है. घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया.

हादसे में दो लोगों की मौत का दावा

स्थानीय मीडिया संस्थान ‘जी1 आउटलेट’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि इस हादसे में कम से कम दो यात्रियों की मौत हो चुकी है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

जांच के आदेश जारी, हादसे की वजह अज्ञात

फिलहाल, विमान हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना स्थल को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है.