कुत्ते पालने वाले हो जाएं सावधान! 7 महीने की मासूम को 3 पिट बुल पालतू कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला
Pit Bull Dogs Killed 7 Month Old Girl in America: अमेरिका में 7 महीने की एक मासूम बच्ची को 3 पिट बुल कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला.

Pit Bull Dogs Killed 7 Month Old Girl in America: अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार के पालतू पिट बुल कुत्तों ने 7 महीने की मासूम बच्ची की जान ले ली. कोलंबस शहर की रहने वाली इस बच्ची का नाम एलिजाह टर्नर था. जिस कुत्ते को परिवार का सदस्य मानकर रोज़ उसके साथ बच्ची को रखा जाता था, वही उसके लिए मौत की वजह बन गया.
बच्ची की मां, मैकेंजी कॉप्ली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस दुखद हादसे को साझा करते हुए लिखा, "मैं कभी नहीं समझ पाऊंगी क्यों हुआ ऐसा!" उन्होंने बेटी और कुत्तों के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें एलिजाह कुत्तों के साथ आराम से खेलती दिख रही थी.
वहीं पिता कैमरोन टर्नर ने भी अपना गम जाहिर करते हुए लिखा, "जिंदगी इतनी नाइंसाफ क्यों है? अब उसके बिना जीना कैसे मुमकिन होगा?"
कुछ ही पलों में बदल गई जिंदगी
कोलंबस पुलिस विभाग के अनुसार, यह हादसा अचानक हुआ और बहुत तेजी से गंभीर रूप ले लिया. पुलिस अधिकारी जेम्स फुक्वा ने बताया कि यह पूरी घटना बहुत ही दुखद और अप्रत्याशित थी. उन्होंने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हालात बेहद खराब हो चुके थे.
फुक्वा ने यह भी कहा कि घटनास्थल पर मौजूद हर व्यक्ति को ऐसा महसूस हो रहा था मानो यह बच्ची उनकी अपनी हो, क्योंकि ज्यादातर अधिकारी भी खुद माता-पिता हैं और इस दर्द को महसूस कर सकते हैं.
पुलिस ने तीनों पालतू कुत्ते को किया गिरफ्तार
फ्रैंकलिन काउंटी एनिमल कंट्रोल विभाग ने तीनों पिट बुल कुत्तों को अपनी हिरासत में ले लिया है. फिलहाल जांच जारी है और इन कुत्तों का भविष्य क्या होगा, इसका निर्णय बाद में किया जाएगा.
एलिजाह के परिवार ने उसकी याद में लिखा, "वह बेहद खुशमिजाज और प्यारी बच्ची थी. उसकी हंसी में जादू था और उसकी मुस्कान हर चेहरे पर खुशी ले आती थी. उसने अपने परिवार को जीने का मकसद दिया था."
पालतू जानवर पालते समय बरतें सावधानी
यह घटना एक बड़ा सबक है उन सभी लोगों के लिए जो पालतू जानवर पालते हैं, खासकर ऐसे नस्ल के कुत्तों को जो स्वभाव से आक्रामक माने जाते हैं. बच्चों के साथ किसी भी पालतू जानवर को बिना निगरानी के छोड़ना खतरनाक हो सकता है. एक छोटी सी चूक एक अनमोल जीवन को छीन सकती है.
Also Read
- फेसबुक पर खुलेआम इंसानों की हड्डियां बेचकर ये महिला कमा रही थी मोटा पैसा, अब भुगत रही काले करतूत की खौफनाक सजा
- 'मच्छरों की डेडबॉडी के नीचे पंचनामे की डिटेल', इस लड़की ने खून से लिया खून चूसने का बदला, वीडियो वायरल
- Ayodhya viral video: 'आधी रात को भी करती है...', महिला ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट ने बताई अयोध्या नगरी की सच्चाई