Washington Trump Protest: प्रदर्शनकारियों के बीच छाया 'पिकाचु', ट्रंप-मस्क विरोध में वायरल हुआ ये नया चेहरा; VIDEO
Pikachu Protest: शनिवार को ट्रम्प के वापसी के बाद अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें सभी 50 राज्यों में 1,200 से ज्यादा "हैंड्स ऑफ!" रैलियों का आयोजन हुआ.

Pikachu Protest: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में दोबारा वापसी के बाद शनिवार को अमेरिका के 50 राज्यों में 1,200 से ज्यादा जगहों पर 'हैंड्स ऑफ!' रैलियों का आयोजन हुआ. यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन था, जिसमें लाखों लोग ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे. एंकोरेज से मियामी तक और सिएटल से लॉस एंजिल्स तक विरोध की लहर दौड़ गई.
वॉशिंगटन में 'पिकाचु' बना विरोध का प्रतीक
बता दें कि वॉशिंगटन की भीड़ में एक अनोखा प्रदर्शनकारी सबका ध्यान खींच रहा था - पीले रंग की पोकेमॉन कैरेक्टर पिकाचु की पोशाक पहने एक शख्स. ये विरोध प्रदर्शन ना सिर्फ ट्रंप के खिलाफ था, बल्कि एलन मस्क को भी निशाने पर लिया गया, जिन्हें सरकार के नए दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया गया है.
मस्क और ट्रंप की नीतियों पर फूटा गुस्सा
वहीं प्रदर्शनकारियों ने संघीय कर्मचारियों की छंटनी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कटौती, हेल्थ प्रोग्राम्स को खत्म करने, अप्रवासियों को बाहर करने और LGBTQ+ समुदाय की सुरक्षा खत्म करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरा
बताते चले कि ह्यूमन राइट्स कैंपेन की अध्यक्ष केली रॉबिन्सन ने कहा, ''वे हमारी किताबों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, HIV रोकथाम फंड में कटौती कर रहे हैं और हमारे डॉक्टरों, शिक्षकों और परिवारों को अपराधी बना रहे हैं. हम ऐसा अमेरिका नहीं चाहते.''
व्हाइट हाउस का पलटवार
इसके अलावा विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप पात्र लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. डेमोक्रेट्स अवैध विदेशियों को इन लाभों का हक देना चाहते हैं, जो इन योजनाओं को दिवालिया कर देंगे.''
Also Read
- खौफनाक! कार की विंडशील्ड चीरते हुए ड्राइवर सीट तक घुसी कंक्रीट बीम, वीडियो देखकर 'फाइनल डेस्टिनेशन' की आई याद
- 'कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहते हैं', तमिलनाडु में पीएम मोदी का CM स्टालिन पर बड़ा हमला
- 'Rapido महिला ड्राइवर के साथ कभी न भूलने वाला सफर' , बाइक बुक करने वाली स्मृति ने LinkedIn की शेयर की सुहाने सफर की कहानी