Pikachu Protest: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में दोबारा वापसी के बाद शनिवार को अमेरिका के 50 राज्यों में 1,200 से ज्यादा जगहों पर 'हैंड्स ऑफ!' रैलियों का आयोजन हुआ. यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन था, जिसमें लाखों लोग ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे. एंकोरेज से मियामी तक और सिएटल से लॉस एंजिल्स तक विरोध की लहर दौड़ गई.
वॉशिंगटन में 'पिकाचु' बना विरोध का प्रतीक
बता दें कि वॉशिंगटन की भीड़ में एक अनोखा प्रदर्शनकारी सबका ध्यान खींच रहा था - पीले रंग की पोकेमॉन कैरेक्टर पिकाचु की पोशाक पहने एक शख्स. ये विरोध प्रदर्शन ना सिर्फ ट्रंप के खिलाफ था, बल्कि एलन मस्क को भी निशाने पर लिया गया, जिन्हें सरकार के नए दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया गया है.
GIANT PIKACHU spotted at anti-Trump protest in Washington DC. pic.twitter.com/iUcyiQpLTF
— Ford Fischer (@FordFischer) April 5, 2025
मस्क और ट्रंप की नीतियों पर फूटा गुस्सा
वहीं प्रदर्शनकारियों ने संघीय कर्मचारियों की छंटनी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कटौती, हेल्थ प्रोग्राम्स को खत्म करने, अप्रवासियों को बाहर करने और LGBTQ+ समुदाय की सुरक्षा खत्म करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरा
बताते चले कि ह्यूमन राइट्स कैंपेन की अध्यक्ष केली रॉबिन्सन ने कहा, ''वे हमारी किताबों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, HIV रोकथाम फंड में कटौती कर रहे हैं और हमारे डॉक्टरों, शिक्षकों और परिवारों को अपराधी बना रहे हैं. हम ऐसा अमेरिका नहीं चाहते.''
व्हाइट हाउस का पलटवार
इसके अलावा विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप पात्र लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. डेमोक्रेट्स अवैध विदेशियों को इन लाभों का हक देना चाहते हैं, जो इन योजनाओं को दिवालिया कर देंगे.''