Pakistan News: पाकिस्तान की नेशनल एयरलाइंस कंपनी इंटरनेशनल एयरलाइंस ने ऐसा बयान जारी किया कि अब उसकी चारों ओर आलोचना हो रही है. दरअसल पाक एयरलाइंस ने अपने पायलट और चालक दल के सदस्यों से कहा है कि वह रमजान महीने में ड्यूटी के समय रोजा न रखें. पाकिस्तान एयरलाइंस चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए रोजा रखने से मना किया है.
कॉर्पोरेट सुरक्षा प्रबंधन और चालक दल चिकित्सा केंद्र दोनों ने कहा है कि PIA के पायलट और चालक दल के सदस्य उड़ान भरने के दौरान रोजा न रखें. पीआईए के अधिकारी ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं कि किसी तरह की दुर्घटना न हो जाए.
पाकिस्तान एयरलाइंस के शीर्ष प्रबंधन के मुताबिक, पायलट और क्रू मेंबर्स से कहा गया है कि वे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए जब ड्यूटी पर हों तो रोजा न रखें. फ्लाइट इन्वेस्टीगेसन बोर्ड ने साल 2020 में कराची हवाई अड्डे के पास रिहायशी सोसायटी के भीड़-भाड़ इलाके में विमान की दुर्घटना पर अपना निष्कर्ष जारी किया है.
पाकिस्तान एयरलाइंस बोर्ड ने इस हादसे के लिए मानव त्रुटियों को जिम्मेदार ठहराया था. रिपोर्ट में पीआईए और सिविल एविएशन अथॉरिटी को भी जिम्मेदार माना गया था. ड्यूटी के दौरान पायलट को रमजान महीने में रोजा रखने या न रखने पर कोई स्पष्ट नियम कानून नहीं हैं.