Video: डोरबेल कैमरे में कैद हुआ प्लेन क्रैश का डरावना हादसा
फिलाडेल्फिया में आज एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे धमाका और भीषण आग लगी. विमान में एक बीमार बच्चा और पांच अन्य लोग सवार थे. यह विमान घनी आबादी वाले इलाके में गिरा, जिससे आसपास के घरों और दुकानों में आग लग गई. राहत कार्य जारी है, मौत की पुष्टि नहीं हुई.
Washington: फिलाडेल्फिया में आज एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे इलाके में जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई. इस विमान में एक बीमार बच्चा और पांच अन्य लोग सवार थे. यह विमान स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन नेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रहा था और नॉर्थ ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, Learjet 55 नाम का यह प्राइवेट जेट शहर के घनी आबादी वाले इलाके में गिरा, जहां आसपास कई घर, दुकानें और व्यस्त सड़कें थीं. विमान के गिरते ही भयानक धमाका हुआ, जिससे आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राहत बचाव कार्य जारी है.
अमेरिका में दो दिन में दूसरा बड़ा विमान हादसा
इस हादसे से पहले दो दिन पहले ही अमेरिका में एक यात्री विमान और मिलिट्री हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई थी. यह घटना वॉशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी. यह अमेरिका के इतिहास में पिछले 25 सालों में सबसे बड़ी विमान दुर्घटना मानी जा रही है. फिलहाल, फिलाडेल्फिया विमान हादसे की जांच जारी है और राहत कार्य में टीमें जुटी हुई हैं.