menu-icon
India Daily

Video: डोरबेल कैमरे में कैद हुआ प्लेन क्रैश का डरावना हादसा

फिलाडेल्फिया में आज एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे धमाका और भीषण आग लगी. विमान में एक बीमार बच्चा और पांच अन्य लोग सवार थे. यह विमान घनी आबादी वाले इलाके में गिरा, जिससे आसपास के घरों और दुकानों में आग लग गई. राहत कार्य जारी है, मौत की पुष्टि नहीं हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Washington Plane Crash
Courtesy: Twitter

Washington: फिलाडेल्फिया में आज एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे इलाके में जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई. इस विमान में एक बीमार बच्चा और पांच अन्य लोग सवार थे. यह विमान स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन नेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रहा था और नॉर्थ ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.  

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, Learjet 55 नाम का यह प्राइवेट जेट शहर के घनी आबादी वाले इलाके में गिरा, जहां आसपास कई घर, दुकानें और व्यस्त सड़कें थीं. विमान के गिरते ही भयानक धमाका हुआ, जिससे आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राहत बचाव कार्य जारी है.  

कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा  

विमान हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक रिंग डोरबेल कैमरे में कैद वीडियो में दिख रहा है कि विमान तेज रफ्तार से नीचे आता है और फिर आग के गोले में तब्दील हो जाता है.  एक डैशकैम वीडियो में भीषण धमाके के बाद आसपास के इलाकों में आग फैलते हुए देखा गया. वहीं, एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रोशनी के साथ विमान जमीन से टकराता है, जिससे चारों ओर आग फैल जाती है.  

राहत और बचाव कार्य जारी  

पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने कहा, 'हमारी इमरजेंसी सर्विस इस हादसे को पूरी ताकत से जवाब दे रही है. सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.'  उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले पर और जानकारी दी जाएगी.  

अमेरिका में दो दिन में दूसरा बड़ा विमान हादसा

इस हादसे से पहले दो दिन पहले ही अमेरिका में एक यात्री विमान और मिलिट्री हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई थी. यह घटना वॉशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी. यह अमेरिका के इतिहास में पिछले 25 सालों में सबसे बड़ी विमान दुर्घटना मानी जा रही है. फिलहाल, फिलाडेल्फिया विमान हादसे की जांच जारी है और राहत कार्य में टीमें जुटी हुई हैं.