Washington: फिलाडेल्फिया में आज एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे इलाके में जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई. इस विमान में एक बीमार बच्चा और पांच अन्य लोग सवार थे. यह विमान स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन नेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रहा था और नॉर्थ ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, Learjet 55 नाम का यह प्राइवेट जेट शहर के घनी आबादी वाले इलाके में गिरा, जहां आसपास कई घर, दुकानें और व्यस्त सड़कें थीं. विमान के गिरते ही भयानक धमाका हुआ, जिससे आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राहत बचाव कार्य जारी है.
Ring doorbell camera video of the Plane crash in Philadelphia near Roosevelt Mall at Cottman and the Boulevard in Northeast Philadelphia. The crash ignited a massive explosion, setting several homes on fire.
— Fredrick Van Hook (@F_VANHOOK) February 1, 2025
That plane appears to be on fire 🔥 before impact! pic.twitter.com/Ig4EWoLRMZ
विमान हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक रिंग डोरबेल कैमरे में कैद वीडियो में दिख रहा है कि विमान तेज रफ्तार से नीचे आता है और फिर आग के गोले में तब्दील हो जाता है. एक डैशकैम वीडियो में भीषण धमाके के बाद आसपास के इलाकों में आग फैलते हुए देखा गया. वहीं, एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रोशनी के साथ विमान जमीन से टकराता है, जिससे चारों ओर आग फैल जाती है.
Plane crash on Cottman Ave, Philadelphia pic.twitter.com/FCWOCaQVNo
— SJ (@as1lmhsa) February 1, 2025
पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने कहा, 'हमारी इमरजेंसी सर्विस इस हादसे को पूरी ताकत से जवाब दे रही है. सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.' उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले पर और जानकारी दी जाएगी.
First hand video of what happened in northeast Philadelphia pic.twitter.com/LJt912Tw6l
— Darren Minto (@FB_Darren) February 1, 2025
इस हादसे से पहले दो दिन पहले ही अमेरिका में एक यात्री विमान और मिलिट्री हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई थी. यह घटना वॉशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी. यह अमेरिका के इतिहास में पिछले 25 सालों में सबसे बड़ी विमान दुर्घटना मानी जा रही है. फिलहाल, फिलाडेल्फिया विमान हादसे की जांच जारी है और राहत कार्य में टीमें जुटी हुई हैं.