menu-icon
India Daily

Phalgam Attack: 'न्यूक्लियर फ्लैशपॉइंट' से न खेले', जेल में बैठकर जहर उगल रहे इमरान खान, भारत को दी परमाणु धमकी

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां पूरे देश में तनाव बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ इमरान खान ने साफ कर दिया है कि भारत के किसी भी दुस्साहस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पाकिस्तान के पास पूरी ताकत है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Social Media

Imran Khan Big Statement: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद नेता इमरान खान ने भारत पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने इस घटना को 'बेहद दुखद और परेशान करने वाला' बताते हुए भारत से जिम्मेदारी से काम करने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी कि दक्षिण एशिया पहले से ही परमाणु विस्फोट बिंदु पर खड़ा है.

इमरान खान की एक्स पोस्ट - 'फिर दोहराया पुलवामा जैसा नाटक'

बता दें कि अपने एक्स हैंडल पर इमरान खान ने लिखा, ''पहलगाम की घटना में जान गंवाने वालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. ये बहुत दुखद है.'' उन्होंने आगे कहा, उन्होंने दावा किया कि जैसे पुलवामा हमले के बाद भारत ने बिना सबूत पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था, वैसे ही अब फिर वही दोहराया जा रहा है. ''मोदी सरकार आत्मनिरीक्षण की बजाय पाकिस्तान को दोषी ठहरा रही है.''

'भारत जिम्मेदारी से काम करे' - इमरान की चेतावनी

वहीं इमरान खान ने कहा, ''भारत को चाहिए कि वो 1.5 अरब लोगों वाले इस क्षेत्र के साथ जिम्मेदारी से पेश आए. ये इलाका पहले से ही परमाणु फ्लैशपॉइंट है और आग से खेलने जैसी हरकतें सबके लिए खतरा हैं.'' इमरान ने आगे कहा, ''हम शांति चाहते हैं, लेकिन इसे हमारी कमजोरी समझना भूल है. अगर भारत कोई दुस्साहस करता है तो पाकिस्तान के पास जवाब देने की पूरी ताकत है, जैसा हमने 2019 में दिखाया था.''

भारतीय सरकार पर RSS विचारधारा थोपने का आरोप

इसके अलावा, इमरान खान ने भारत की मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि वह आरएसएस की विचारधारा को थोप रही है और यह पूरे क्षेत्र के लिए खतरा है. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को अवैध करार देते हुए कहा, ''इससे कश्मीर में दमन और बढ़ा है और कश्मीरियों की आज़ादी की भावना और मजबूत हुई है.''

नवाज-जरदारी पर भी हमला बोला

इतना ही नहीं आगे इमरान खान ने पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ जरदारी को 'स्वार्थी' करार देते हुए कहा कि वे भारत का विरोध नहीं करते क्योंकि उनकी संपत्तियां और व्यावसायिक हित विदेशों में हैं. साथ ही आगे कहा, 'वे डरते हैं कि अगर भारत के खिलाफ बोले तो उनकी विदेशी संपत्तियां जब्त हो जाएंगी.''

भारत की सैन्य कार्रवाई की आशंका

इसके अलावा, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि भारत आने वाले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है. तरार ने कहा, ''हमारे पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है और किसी भी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा.''

सम्बंधित खबर