पाकिस्तान में 290 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, सरकार ने आधी रात बढ़ाया दाम
Pakistan Petrol Diesel Price: पाकिस्तान में अंतरिम सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है
नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. पाकिस्तान के अंतरिम सरकार के एक फैसले ने पूरे देश भर में हाहाकार मचा दिया है. दरअसल, पाकिस्तान में अंतरिम सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है. इस संदर्भ में वित्त विभाग की ओर से एक बयान जारी कर नई दरों का ऐलान किया गया है.
290 रुपए के पार हुए पेट्रोल
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 293 रुपए प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें आज से यानी 16 अगस्त से प्रभावी हो गई है. गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों के भीतर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 40 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ खाना खाने वाले रामेश्वर का एक और वीडियो वायरल, बताया किसने दिया मुफ्त गैस सिलेंडर
आर्थिक संकट से जूझ रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान की हालत इन दिनों बेहद ही खराब है. पाकिस्तान में आम जरूरत की चीजें जैसे आटा, चीनी तक की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हालात यह है कि पाकिस्तान में आम आदमी को आटा नहीं मिल पा रहा है. बात अगर हम जुलाई की करें तो इस दौरान यहां महंगाई दर 28 फीसदी से ज्यादा थी.
ये भी पढ़ें: दो दिन तक चली बैठक में चीन को भारत की दो टूक, चीन को LAC से दूर रहने की नसीहत