रोजगार की तलाश में भारतीय दूसरे देश जाते हैं. बहुत से भारतीयों की पसंद सऊदी अरब है. लोगों को लगता है कि सऊदी अरब में भारत के लोगों को सबसे ज्यादा रोजगार मिला है. लेकिन ये सही नहीं है. क्योंकि आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं. साल 2023 में भारत समेत कई मुस्लिम देशों के नागरिक सऊदी अरब पैसा कमाने पहुंचे थे. लेकिन जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसमें न तो भारत है और न ही कोई मुस्लिम देश है. इस लिस्ट में श्रीलंका का नाम नंबर वन पर हैं. श्रीलंका के लोगों को साल 2023 में सऊदी अरब में सबसे ज्यादा रोजगार मिला.
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 में श्रीलंका के 63,000 लोगों को सऊदी अरब में रोजगार मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका से हर साल 2 लाख से अधिक लोग विदेश कमाने जाते हैं. अलग-अलग देशों में जाकर श्रीलंकाई नौकरी करते हैं और अपने देश में पैसा भेजते हैं. पिछले वर्ष श्रीलंका की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी. लेकिन धीरे-धीरे करके श्रीलंका की आर्थिक स्थिति पटरी पर लौट रही है.
सऊदी अरब में श्रीलंका के राजदूत पीएम अम्जा ने बताया कि वर्ष 2023 में विदेशों में रहकर श्रीलंकाई नागरिकों ने 7 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है. इसमें प्रवासी श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
श्रीलंका के राजदूत पीएम अम्जा ने आगे बताया कि 2023 में सऊदी अरब ने श्रीलंका के 63,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किया. इस तरह से श्रीलंका नंबर वन गया जिसके सबसे ज्यादा नागरिकों को 2023 में सऊदी अरब में रोजगार प्राप्त हुआ. विदेश में रहकर नौकरी कर रहे श्रीलंकाई लोग हर साल 7 से 8 बिलियन डॉलर की कमाई करके अपने देश भेजते हैं. श्रीलंका के लोग खाड़ी देशों में जाकर नौकरी करना ज्यादा पसंद करते हैं. ज्यादातर श्रीलंकाई सऊदी अरब में जाकर नौकरी करना पसंद करते हैं.
सऊदी अरब ने स्किल वेरिफिकेशन प्रोग्राम शुरू किया है. ये प्रोग्राम श्रीलंकाई नागरिकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु बना है. मार्च 2023 में सऊदी अरब और श्रीलंका के बीच हुई डील के मुताबिक सऊदी लेबर मार्केट में कर्मचारियों की पेशेवर क्षमता में सुधार करना और द्वीप राष्ट्र से कुशल श्रमिकों की भर्ती प्रक्रिया को और भी आसान बनाएगा ताकि श्रीलंकाई लोगों को अधिक रोजगार मिल सके. इस डील में 23 पेशे से शामिल किए गए हैं.