menu-icon
India Daily

मुझे और मेरी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती

इल्तिजा ने एक्स पर लिखा कि मेरी मां और मुझे दोनों को घर में नजरबंद कर दिया गया है.' हमारे गेट बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उन्हें सोपोर का दौरा करना था जहां वसीम मीर को सेना ने गोली मार दी थी.'

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
mehbooba mufti with daughter
Courtesy: pinterest

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने एक बड़ा आरोप लगाया है कि उन्हें और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है. इल्तिजा मुफ्ती ने कहा है कि उनके घर के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं और उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है.

 

महबूबा मुफ्ती का राजनीतिक करियर:

महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री हैं और पीडीपी की नेता हैं. उन्हें 2019 में अनुच्छेद 370 हटने से पहले जेल में डाल दिया गया था. इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी मां के सोशल मीडिया प्रोफाइल को मैनेज किया था और उन्होंने कई बार अपनी मां की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाई थी.

बांग्लादेश से जुड़े विवाद:

महबूबा मुफ्ती का नाम बांग्लादेश से जुड़े एक विवाद में भी आया था. 2017 में, उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भारत सरकार को कदम उठाने चाहिए. इस बयान के बाद, विपक्षी दलों ने उन पर हमला बोला था और कहा था कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.

नजरबंदी के आरोप:

इल्तिजा मुफ्ती ने कहा है कि उन्हें और उनकी मां को नजरबंद किया गया है और उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि यह उनके राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है और उन्हें अपनी आवाज उठाने का अधिकार है.