menu-icon
India Daily

Singapore fire: सिंगापुर में भीषण अग्निकांड! 10 साल की बच्ची की मौत, पवन कल्याण के बेटे सहित 20 घायल

सिंगापुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक बिल्डिंग में आग लगने से 1 बच्ची की मौत हो गई है, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे में पवन कल्याण का 8 साल का बेटा मार्क शंकर भी घायल है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
pawan kalyan
Courtesy: x

Singapore fire: सिंगापुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे हो गया. शहर के रिवर वैली रोड पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. इस हादसे में एक 10 साल की लड़की की जान चली गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का 8 साल का बेटा मार्क शंकर भी शामिल है. अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है. 

यह भीषण आग सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) के पास एक व्यावसायिक बिल्डिंग में लगी. इस बिल्डिंग में एक कुकिंग स्कूल, थिएटर ग्रुप और बच्चों का रोबोटिक्स सीखने का संसथान चलाया जाता था. आग ने तेजी से पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया. सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) के मुताबिक, आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए बचाव सीढ़ियों का इस्तेमाल किया किया. 

पवन कल्याण का बेटा घायल

जन सेना पार्टी ने विजयवाड़ा से जारी बयान में बताया कि पवन कल्याण का सबसे छोटा बेटा मार्क शंकर इस हादसे का शिकार हुआ. "मार्क के हाथ और पैर जल गए हैं और धुएँ के कारण उसके फेफड़े प्रभावित हुए हैं.' वह अभी सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है. 

हादसे में 20 घायल, एक की मौत

एससीडीएफ ने बताया कि इस घटना में 15 बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. सिंगापुर के गृह मंत्री के शानमुगम ने पुष्टि की कि 10 साल की एक लड़की की इस हादसे में मौत हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत से काला धुआं निकलता दिखा, जहां बच्चे तीसरी मंजिल पर फंसे हुए थे. 

राहगीरों और फायरब्रिगेड का प्रयास

हादसे के दौरान कई राहगीरों और निर्माण श्रमिकों ने मचान पर चढ़कर बच्चों को बचाने की कोशिश की. दमकलकर्मियों ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए तत्परता दिखाई. उनकी सक्रियता से कई लोगों की जान बचाई जा सकी, लेकिन एक बच्ची को नहीं बचाया जा सका. अधिकारियों ने अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया है.