Singapore fire: सिंगापुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे हो गया. शहर के रिवर वैली रोड पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. इस हादसे में एक 10 साल की लड़की की जान चली गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का 8 साल का बेटा मार्क शंकर भी शामिल है. अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.
यह भीषण आग सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) के पास एक व्यावसायिक बिल्डिंग में लगी. इस बिल्डिंग में एक कुकिंग स्कूल, थिएटर ग्रुप और बच्चों का रोबोटिक्स सीखने का संसथान चलाया जाता था. आग ने तेजी से पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया. सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) के मुताबिक, आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए बचाव सीढ़ियों का इस्तेमाल किया किया.
#PawanKalyan’s Son Among Injured in Singapore fire#MarkShankar, son of Andhra Dy CM Pawan, was among 19 injured—15 children & 4 adults—in a fire that broke out at an education centre housed in a shophouse at 278 River Valley Road, Singapore, on Tuesday morning.@straits_times pic.twitter.com/xDqtlVGPUm
— Informed Alerts (@InformedAlerts) April 8, 2025
पवन कल्याण का बेटा घायल
जन सेना पार्टी ने विजयवाड़ा से जारी बयान में बताया कि पवन कल्याण का सबसे छोटा बेटा मार्क शंकर इस हादसे का शिकार हुआ. "मार्क के हाथ और पैर जल गए हैं और धुएँ के कारण उसके फेफड़े प्रभावित हुए हैं.' वह अभी सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है.
Why do all people blame tuition classes.
— Sagar Patel (@sagarpanchani) May 25, 2019
Nobody look at what happened bcoz of municipal corporation's missing equipment in fire safety.they jumped in front of them they have nothing to save them.#SuratFireTragedy #suratfireaccident #Surat pic.twitter.com/ycPZQl9jLq
हादसे में 20 घायल, एक की मौत
एससीडीएफ ने बताया कि इस घटना में 15 बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. सिंगापुर के गृह मंत्री के शानमुगम ने पुष्टि की कि 10 साल की एक लड़की की इस हादसे में मौत हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत से काला धुआं निकलता दिखा, जहां बच्चे तीसरी मंजिल पर फंसे हुए थे.
राहगीरों और फायरब्रिगेड का प्रयास
हादसे के दौरान कई राहगीरों और निर्माण श्रमिकों ने मचान पर चढ़कर बच्चों को बचाने की कोशिश की. दमकलकर्मियों ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए तत्परता दिखाई. उनकी सक्रियता से कई लोगों की जान बचाई जा सकी, लेकिन एक बच्ची को नहीं बचाया जा सका. अधिकारियों ने अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया है.