menu-icon
India Daily
share--v1

जापान में बड़ा हादसा, दो पैसेंजर विमान आपस में टकराए

Japan Airport Accident:  जापान के होक्काइडो में न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. कोरियन एयरलाइंस का एक विमान कैथी एयरवेज के एक विमान से टकरा गया. फिलहाल इस घटना की वजह से किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Japan

हाइलाइट्स

  • चिटोस एयरपोर्ट पर हुआ हादसा 
  • जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

Japan Airport Accident:  जापान के होक्काइडो में न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. कोरियन एयरलाइंस का एक विमान कैथी एयरवेज के एक विमान से टकरा गया. फिलहाल इस घटना की वजह से किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. इस हादसे की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने फुजी टीवी के हवाले से दी है. 


चिटोस एयरपोर्ट पर हुआ हादसा 

रिपोर्ट के अनुसार, कैथी पैसिफिक एयरवेज ने अपने बयान में कहा कि उनका एक विमान चिटोस एयरपोर्ट पर खड़ा था. इस दौरान कोरियन एयरलाइंस का विमान ए 330 उससे टकरा गया.

जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान कोरियन एयरलाइंस के विमान में 289 यात्री सवार थे. फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. जापान में बीते दो हफ्तों में ऐसी घटना दूसरी बार घटी है.  इससे पहले जापान एयरलाइंस का विमान और कोस्टगार्ड प्लेन हानेडा एयरपोर्ट पर आपस में टकरा गए थे.