menu-icon
India Daily

कजाकिस्तान में क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मौत, Video में देखें भयानक मजंर

Passenger Plane Crashes In Kazakhstan : कजाकिस्तान के अक्तौ क्षेत्र के निकट एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Passenger Plane Crashes In Kazakhstan Aktau Many Feared Dead watch Viral Horrify Video
Courtesy: Social Media

Passenger Plane Crashes Near Kazakhstan: कजाकिस्तान में एक पैसेंजर प्लेन के क्रैश होने की खबर सामने आई है. रूसी समाचार एजेंसी RT के अनुसार  कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अजरबैजान एयरलाइंस का विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन ग्रोज्नी में कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया. प्लेन क्रैश होने का भयानक वीडियो भी सामने आया है.

Video में देखे कजाकिस्तान में कैसे क्रैश हुआ विमान

अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान यह घटना तब हुई जब विमान ने कथित तौर पर आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया. 

कजाकिस्तान में क्रैश हुए प्लेन में कितने यात्री सवार थे

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान संख्या 8243 में 105 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य सवार थे, हालांकि, दुर्घटना पर अजरबैजान एयरलाइंस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि ग्रोज़्नी में घने कोहरे के कारण विमान को अक्तौ की ओर मोड़ दिया गया था. अजरबैजान एयरलाइंस के इस विमान ने दुर्घटना से पहले कई बार हवाई अड्डे का चक्कर लगाया था. हताहतों या दुर्घटना के सटीक कारण के बारे में विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं थे.

क्रैश होने के बाद का आया Video

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन जमीन से टकराने के बाद क्रैश हुआ. उसमें सने निकली आग की लपटें वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्राउंड से टकराने के बाद विमान कैसे धधकने लगा. 

विमान के क्रैश होने के बाद बाद का भी इसका वीडियो सामने आया है. रसिया टीवी ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कजाकिस्तान के अक्तौ में अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटना स्थल से पहला वीडियो सामने आया है."