menu-icon
India Daily

पेरिस रेलवे स्टेशन पर हड़कंप, चाकू लेकर घुसे हमलावर ने तीन लोगों को किया घायल 

Paris Knife Attack: फ्रांस के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. शनिवार को चाकू लेकर स्टेशन पहुंचे शख्स ने कई यात्रियों पर हमला कर दिया.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
paris

Paris Knife Attack: पेरिस के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई है. इसका फायदा एक हमलावर ने उठाया है. शनिवार को राजधानी पेरिस के गारे दे ल्योन रेलवे स्टेशन पर एक शख्स चाकू लेकर पहुंच गया. शख्स ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों पर हमला कर दिया. आरोपी के हमले में तीन यात्री बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी हमलावर को  गिरफ्तार कर लिया गया है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे की स्थिति से बाहर है.  


गारे दे ल्योन पेरिस के सबसे बिजी रेलवे स्टेशनों में से एक है. यह स्टेशन राजधानी पेरिस को अन्य शहरों से जोड़ता है. पिछले साल दिसंबर माह में एक शख्स ने एफिल टावर के पास राहगीरों को निशाना बनाया था. इस हमले में एक जर्मनी के टूरिस्ट की मौत हो गई थी. वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए थे.