Paris Knife Attack: पेरिस के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई है. इसका फायदा एक हमलावर ने उठाया है. शनिवार को राजधानी पेरिस के गारे दे ल्योन रेलवे स्टेशन पर एक शख्स चाकू लेकर पहुंच गया. शख्स ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों पर हमला कर दिया. आरोपी के हमले में तीन यात्री बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे की स्थिति से बाहर है.