काहिरा, 1 फरवरी: सूडान में जारी संघर्ष के बीच रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने एक बार फिर बड़ा हमला किया. शनिवार को ओमडुरमैन शहर के एक व्यस्त बाजार में किए गए इस हमले में 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 158 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह हमला ओमडुरमैन के सबरीन मार्केट में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे. अचानक हुए इस हमले से बाजार में अफरातफरी मच गई। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
सरकारी प्रवक्ता ने की हमले की निंदा
सूडान के संस्कृति मंत्री और सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने इस क्रूर हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "इस हमले में कई मासूम नागरिकों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा, निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है."
RSF ने नहीं दी कोई सफाई
इस हमले को लेकर आरएसएफ की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सूडान की सेना और आरएसएफ के बीच चल रहे संघर्ष में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया हो. इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में ऐसे घातक हमले हो चुके हैं, जिनमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं.
स्थिति तनावपूर्ण, राहत कार्य जारी
घटनास्थल पर मौजूद आपातकालीन सेवाओं की टीमें घायलों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराने में जुटी हैं. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
सूडान में हिंसा का अंत कब?
सूडान में सेना और आरएसएफ के बीच लंबे समय से सत्ता संघर्ष चल रहा है, जिसकी वजह से लाखों नागरिक खौफ और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं. यह हमला इस बात का संकेत है कि देश में स्थिरता बहाल होने में अभी लंबा वक्त लग सकता है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)