पेड़, घर, पहाड़ सब धंस रहा; पापुआ न्यू गिनी में 670 से ज्यादा लोग जमीन में समाए, डरा देंगे हालात

Papua New Guinea Landslide: न्यू पापुआ गिनी के उत्तर इलाके में हुए भूस्खलन से भारी तबाही मची है. भूस्खलन के मलबे में सैंकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर है, जबकि कई घरों के पूरी तरह तहस-नहस होने की भी सूचना है.

Photo Credit- Social Media
India Daily Live

Papua New Guinea Landslide:  उत्तरी पापुआ न्यू गिनी के एक सुदूर गांव में हुए भीषण भूस्खलन के मलबे में 670 से अधिक लोगों के दबे होने की खबर है. भूस्खलन से 1100 से अधिक घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है. राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किमी. (370 मील) उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत के काओकालम गांव में शुक्रवार को लगभग 3 बजे (गुरुवार को 1900 GMT) भूस्खलन होने से सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है.

पापुआ न्यू गिनी पोस्ट कूरियर ने देश के संसद सदस्य एमोस अकेम की टिप्पणियों का हवाला देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में प्रशांत क्षेत्र के इस देश में हुए भूस्खलन में सैंकड़ों लोगों और घरों के दफ़न होने की खबर है. वहीं, भूस्खलन को लेकर संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान आया है. इसमें कहा गया है कि भूस्खलन से 670 से ज्यादा लोग मिट्टी के नीचे दब गए हैं.

Photo Credit- Social Media

राजधानी पोस्ट मोरेस्बी में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने दी ये जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के विदेश एवं व्यापार विभाग (DFAT) ने शनिवार को बताया कि प्रांत के मुलीताका क्षेत्र में भूस्खलन से छह से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. DFAT के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पोर्ट मोरेस्बी में ऑस्ट्रेलिया का उच्चायोग क्षति और हताहतों की संख्या के बारे में आगे के आकलन के लिए पीएनजी अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है. 

Photo Credit- Social Media

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने शनिवार को बताया कि आपातकालीन टीमों के कम आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने के बाद चार शव बरामद किए गए हैं, जहां मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मिशन चीफ ने दी ये जानकारी

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मिशन चीफ सेरहान अक्टोपराक ने रविवार को कहा कि संशोधित मृतक संख्या यम्बली गांव और एंगा प्रांतीय अधिकारियों की गणना पर आधारित है, जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार के भूस्खलन में 150 से अधिक घर दफन हो गए थे. पिछला अनुमान 60 घरों का था.

Photo Credit- Social Media

अक्टोपराक ने कहा कि उनका अनुमान है कि इस समय 670 से अधिक लोग मिट्टी के नीचे हैं. राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में रहने वाले अक्टोपराक ने कहा कि स्थिति बहुत खराब है, जमीन अभी भी खिसक रही है. पानी बह रहा है और इस बीच रेस्क्यू चलाना खतरे से खाली नहीं है.

Photo Credit- Social Media

एसोसिएटेड प्रेस की ओर से रविवार को संयुक्त राष्ट्र के लोकल कॉआर्डिनेटर को लिखे गए पत्र में न्यू पापुआ गिनी के राष्ट्रीय आपदा केंद्र के एक्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि भूस्खलन के कारण 2000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए, जो बड़ी तबाही है.