जिंदा दफन हो गए 2000 लोग, आंखों के सामने धंस गया पूरा गांव, रुला देगी पपुआ न्यू गिनी लैंडस्लाइड की कहानी
Landslide: पापुआ न्यू गिनी में 4 दिन पहले हुए भूस्खलन के बाद अभी तक लोग मलबे में दबे हुए हैं. अब आशंका जताई जा रही है कि ज्यादातर लोग मारे गए हैं क्योंकि कई दिन का समय निकल चुका है.
ऑस्ट्रेलिया के बगल में एक छोटे से द्वीप पर बसा देश है पापुआ न्यू गिनी. इसी देश के एन्गा प्रांत में हुए भूस्खलन में एक पूरा का पूरा गांव रात के समय ढह गया. हादसा इतना भीषण था कि गांव के लगभग दो हजार लोग जमीन में घंस गए. वहां की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आशंका जताई जा रही है कि अब इन लोगों का जिंदा बच पाना मुश्किल है. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी इलाके पर बसा एक पूरा गांव पहाड़ के टूटकर धंस जाने से तबाह हो गया है. हजारों लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं जिनको निकालने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं.
हैरानी की बात यह है कि अभी भी यहां की जमीन खिसक रही है. इसका नतीजा यह हो रहा है कि लगातार पानी बह रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. बताया गया है कि जो इलाका भूस्खलन से प्रभावित हुआ है वहां लगभग 4000 लोग रह रहे थे. यह भी कहा जा रहा है कि पड़ोसी इलाकों में आदिवासी संघर्ष के चलते आसपास के लोग भी इसी इलाके में आ गए थे जिसके चलते एकसाथ इतने लोग हादसे का शिकार हो गए.
रेस्क्यू हो रहा मुश्किल
यहां के हालात के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन और मुश्किल हो रहा है. सोमवार यानी 27 मई तक सिर्फ 5 लोगों के शव निकाले जा सके थे. एक महिला ने बताया कि उसके परिवार के 18 लोग इसी मिट्टी में दफन हो गए हैं. एक और महिला ने बताया कि उनके चार बच्चे सो रहे थे और जब तक वह उन्हें जगा पातीं तब तक वे मिट्टी में दफन हो चुके थे.