menu-icon
India Daily

'इजरायली अत्याचारों के खिलाफ साथ आएं मुस्लिम राष्ट्र', हमास चीफ से मिले पाकिस्तानी नेता

Israel Hamas War: इजरायली कार्रवाई के विरोध में दुनियाभर के देश फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे हैं और इजरायल से सीजफायर की मांग कर रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तानी धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (JUI-F) के चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने कतर में हमास नेताओं इस्माइल हानिया और खालिद मशाल से मुलाकात की है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
'इजरायली अत्याचारों के खिलाफ साथ आएं मुस्लिम राष्ट्र', हमास चीफ से मिले पाकिस्तानी नेता

Israel Hamas War: इजरायली कार्रवाई के विरोध में  दुनियाभर के देश फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे हैं और इजरायल से सीजफायर की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने भी इजरायल की ओर से गाजा पर की जा रही कार्रवाई की निंदा की है. इस दौरान पाकिस्तानी धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (JUI-F) के चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने कतर में हमास नेताओं इस्माइल हानिया और खालिद मशाल से मुलाकात की है.

विकसित देशों के हाथ खून से सने

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान ( JUI-F) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमास नेताओं से मुलाकात के बारे में जानकारी दी. JUI-F के चीफ मौलाना रहमान ने कहा कि इजरायल गाजा में निर्दोष लोगों के ऊपर अत्याचार कर रहा है. इजरायल अपने सैन्य बल के कारण फिलिस्तीनी लोगों और अल-अक्सा मस्जिद की स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है. मौलाना ने आगे कहा कि विकसित देशों के हाथ मासूमों और निर्दोषों के खून से सने हैं. बयान मे कहा गया कि फिलिस्तीनी आज सिर्फ अपनी जमीन के लिए ही नहीं लड़ रहे बल्कि अल-अक्सा मस्जिद को आजाद कराने के मु्स्लिम देशों के कर्तव्यों को भी पूरा कर रहे हैं.

मुस्लिम देशों को होना होगा एकजुट

मौलाना ने हमास नेताओं के साथ अपनी मुलाकात में कहा कि आज हमें फिलिस्तीनी लोगों के साथ इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना होगा. हमास नेता इस्माइल हानिया ने कहा कि आज मुस्लिम देशों को इजरायली अत्याचारों के खिलाफ साथ आना होगा. हानिया ने कहा कि मानवाधिकारों की बातें करने वाले कुछ देश इस जंग को बढ़ावा देने के लिए इजरायल को गोला-बारूद और हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. यह उनका दोहरा चरित्र ही है जो एक तरफ मानवाधिकारों की बात करते हैं तो दूसरी ओर जंग को भड़काने के लिए हथियार मुहैया कराते हैं.


इजरायली हमले लगातार जारी

हमास के इजरायल पर सात अक्टूबर को किए गए हमले ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इस हमले में इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो गई और हमास 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ गाजा ले आया. इजरायल तब से हमास के ठिकानों और गाजा के इलाकों पर लगातार बमबारी कर रहा है. इस बमबारी में हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इजरायली कार्रवाई में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों यानी सभी उम्र के लोग शिकार हुए हैं.

 

 

 

यह भी पढ़ेंः Sudan Blast: सूडान के बाजार में भीषण बम धमाका, ब्लास्ट में दर्जनों लोगों की मौत