Israel Hamas War: इजरायली कार्रवाई के विरोध में दुनियाभर के देश फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे हैं और इजरायल से सीजफायर की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने भी इजरायल की ओर से गाजा पर की जा रही कार्रवाई की निंदा की है. इस दौरान पाकिस्तानी धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (JUI-F) के चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने कतर में हमास नेताओं इस्माइल हानिया और खालिद मशाल से मुलाकात की है.
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान ( JUI-F) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमास नेताओं से मुलाकात के बारे में जानकारी दी. JUI-F के चीफ मौलाना रहमान ने कहा कि इजरायल गाजा में निर्दोष लोगों के ऊपर अत्याचार कर रहा है. इजरायल अपने सैन्य बल के कारण फिलिस्तीनी लोगों और अल-अक्सा मस्जिद की स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है. मौलाना ने आगे कहा कि विकसित देशों के हाथ मासूमों और निर्दोषों के खून से सने हैं. बयान मे कहा गया कि फिलिस्तीनी आज सिर्फ अपनी जमीन के लिए ही नहीं लड़ रहे बल्कि अल-अक्सा मस्जिद को आजाद कराने के मु्स्लिम देशों के कर्तव्यों को भी पूरा कर रहे हैं.
Jamiat Ulema-e-Islam Chief Maulana Fazlur Rehman met with Hamas leaders Khalid Mashaal and Ismail Haniya.
— Jamiat Ulama-e-Islam Pakistan (@juipakofficial) November 5, 2023
JUI Chief Maulana Fazlur Rehman, along with a delegation, arrived in Qatar yesterday. - Aslam Ghauri
Detailed exchange of views among leaders on the Palestine issue. -… pic.twitter.com/Mm2ddnz4X1
मौलाना ने हमास नेताओं के साथ अपनी मुलाकात में कहा कि आज हमें फिलिस्तीनी लोगों के साथ इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना होगा. हमास नेता इस्माइल हानिया ने कहा कि आज मुस्लिम देशों को इजरायली अत्याचारों के खिलाफ साथ आना होगा. हानिया ने कहा कि मानवाधिकारों की बातें करने वाले कुछ देश इस जंग को बढ़ावा देने के लिए इजरायल को गोला-बारूद और हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. यह उनका दोहरा चरित्र ही है जो एक तरफ मानवाधिकारों की बात करते हैं तो दूसरी ओर जंग को भड़काने के लिए हथियार मुहैया कराते हैं.
قطر میں حماس کی قیادت اسمعیل ھنیہ اور خالد مشعل سے ملاقات۔
— Maulana Fazl-ur-Rehman (@MoulanaOfficial) November 5, 2023
پاکستانی عوام اور بالخصوص جمعیت علماء اسلام کے کارکنوں کی طرف غزہ میں جاری اسرائیلی مظالم پر فلسطینی عوام کے ساتھ تعزیت ھمدردی اور یکجہتی کا اظہار کیا اور انکو یقین دلایا کہ ھم اخلاقی سیاسی سفارتی ھر میدان میں آپ کے شانہ… pic.twitter.com/5Bti8yP8fI
हमास के इजरायल पर सात अक्टूबर को किए गए हमले ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इस हमले में इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो गई और हमास 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ गाजा ले आया. इजरायल तब से हमास के ठिकानों और गाजा के इलाकों पर लगातार बमबारी कर रहा है. इस बमबारी में हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इजरायली कार्रवाई में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों यानी सभी उम्र के लोग शिकार हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः Sudan Blast: सूडान के बाजार में भीषण बम धमाका, ब्लास्ट में दर्जनों लोगों की मौत