menu-icon
India Daily

फिर हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, पाक राजदूत को नहीं मिली अमेरिका में एंट्री, एयरपोर्ट से भेजा वापस

पाकिस्तानी राजनयिक के.के. वागन को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वापस भेज दिया गया. यह जानकारी पाकिस्तानी समाचार पत्र द न्यूज ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
kk vegan
Courtesy: x

पाकिस्तानी राजनयिक के.के. वागन को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वापस भेज दिया गया. यह जानकारी पाकिस्तानी समाचार पत्र द न्यूज ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से दी है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वागन के पास वैध अमेरिकी वीजा और आवश्यक यात्रा दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद, उन्हें हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने रोक लिया. इसके बाद उन्हें निर्वासित कर दिया गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की और इसे "अनिर्दिष्ट आव्रजन संबंधी आपत्ति" बताया.

विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

एक अधिकारी के अनुसार, "राजदूत को आव्रजन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें निर्वासित कर दिया गया." अमेरिकी अधिकारियों ने कथित तौर पर वागन को उनके अंतिम प्रस्थान बंदरगाह पर लौटने के लिए मजबूर किया. इस घटना ने राजनयिक प्रोटोकॉल और इसके पीछे के कारणों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विवादास्पद वीजा संदर्भ या अन्य कारण?

पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि वागन का नाम संभवतः अमेरिकी आव्रजन प्रणाली में "विवादास्पद वीजा संदर्भों" की सूची में था। हालांकि, उनके निर्वासन का सटीक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है.

अनुभवी राजनयिक का करियर

के.के. वागन पाकिस्तान की विदेश सेवा में एक अनुभवी राजनयिक हैं. उन्होंने काठमांडू, लॉस एंजिल्स, मस्कट और नियामी सहित कई प्रमुख स्थलों पर अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा, वे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.