नई दिल्लीः भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बिल्डिंग बनने जा रही है. यह गुजरात के सूरत शहर में बनेगी. इस मामले में भारत ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन को भी पीछे छोड़ दिया है. सूरत में बनने वाली इस सूरत डायमंड बूर्स की इस इमारत का आकार 67,28,604 स्क्वायर फीट का होगा. भारत इसे पहले चंद्रयान-3 कासफल परीक्षण कर चुका है. भारत की इस सफलता से पाकिस्तानी लोगों ने भारत की तारीफ की है. पाक के एक यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने कराची में जब लोगों से इस बार में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बारत हमसे 30-40 साल आगे जा चुका है. हम उससे हर मामले में बहुत पीछे हैं. यहां के लोगों ने बहुत से मामलों के लेकर अपने मुल्क को जीरो नंबर दिए.
अपने मुल्क को दिए जीरो नंबर
यूट्यूबर ने सवाल पूछा कि क्या पाकिस्तान के कराची शहर की तु़लना भारत के किसी शहर से की जा सकती है? इसका जबाव देते हुए पाक के नागरिकों ने कहा कि हम किसी भी मामले में भारत के आगे नहीं ठहरते हैं. भारत ने इकॉनमी, आईटी, स्पेस टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि पाक से तो आगे बांग्लादेश भी है.
हम तंग आ चुके..
सुरक्षा के मसले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बात न ही की जाए या जितनी की जाए वह कम ही है. सुरक्षा यहां का सबसे बड़ा मुद्दा है जिस वजह से यहां विदेशी कंपनियां यहां किसी तरह का निवेश नहीं करती हैं. यहां रोजगार का संकट है और भी तमाम परेशानियां हैं. यूट्यूबर से बात करते हुए एक छात्र कहता है कि उसने यूके में अप्लाई किया है. मेरा 25 को अप्वॉइनमेंट है हम यहां से तंग आ चुके हैं यहां से जाना चाहते हैं.
बांग्लादेश भी हमसे आगे
वीडियो में एक पाकिस्तानी कहता है कि भारत हमसे दशकों आगे जा चुका है. हम बात बांग्लादेश की भी करेों तो यह छोटा सा मुल्क पाक से बना और वह भी हमसे ज्यादा आगे निकल चुका है. उसने कहा कि यदि हमें भारत से शर्म आती है तो बांग्लादेश की ही नकल कर लें उससे ही थोड़ी सीख ले लें.
यह भी पढ़ेंः यूएस के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर पहुंचे चीन, जिनपिंग से की मुलाकात