menu-icon
India Daily

'इंडिया वेर्स्टन देशों का डार्लिंग...', पाकिस्‍तान की उप विदेश मंत्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर

Hina Rabbani: पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है. एक कार्यक्रम में उन्होंने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
'इंडिया वेर्स्टन देशों का डार्लिंग...', पाकिस्‍तान की उप विदेश मंत्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के रिश्तें हमेशा से खटास भरे रहे हैं. इंडिया को नाकाम करने के लिए हमारा पड़ोसी मुल्क हमेशा कोई न कोई साजिश रचता रहता है. उसके मंत्री उल्टा-सीधा बयान देते रहते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने एक कार्यक्रम में भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंडिया पर अपने पड़ोसी मुल्कों के प्रति युद्ध वाला रवैया रखने का आरोप लगाया है.

यह भी पढे़ं- तंगहाली के बीच बोले पाक पीएम शहबाज- हम भारत से वार्ता को तैयार, गंभीर मुद्दों पर खुलकर बात करे पड़ोसी

'पश्चिमी देशों का डार्लिंग' 
पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने  इस्लामाबाद में मंगलवार को पाकिस्तान गवर्नेंस फोरम कार्यक्रम मे भारत को लेकर एक बयान देते हुए कहा “भारत 'पश्चिमी देशों का डार्लिंग' है. जब पूरब की बात होती है तो उसका रवैया हमेशा युद्द करने वाला होता है." उनके इस बयान को लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई है.


चीन की तारीफ
हिना रब्बानी ने चीन को पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त बताया. उन्होंने कहा कि चीन के साथ उनके मुल्क के अच्छे ताल्लुकात हैं. साथ ही साथ आर्थिक संबंध भी मजबूत हो रहे हैं. लेकिन भारत का रवैया हमेशा से युद्द वाला रहा है. उसने पश्चिमी देशों का चहेता बनने का फैसला किया है. हिना ने एक महीना पहले भी इसी तरह का विवादित बयान दिया था. 

पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर कई विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई है. विशेषज्ञों की मानें तो यह विवादित बयान है. ऐसे बयान हिना को नहीं देने चाहिए. कुछ विशेषज्ञों ने उनके इस बयान को खट्टे अंगूर कहकर खारजि कर दिया.

यह भी पढे़ं- म्यांमार की सैन्य सरकार 'जुंटा' ने 'आंग सान सू की' को दी राहत, अब 27 साल काटनी होगी जेल


ad