कश्मीर मसले पर अपनों ने ही लगाई पाकिस्तानी नेताओं को फटकार, जानें क्या कहा

Pakistan News: संयुक्त राष्ट्र में तुर्किुये और पाकिस्तान द्वारा फिर से जम्मू और कश्मीर का मामला उठाया गया. भारत ने दोनों देशों को सख्त लहजे में जवाब दिया है.

India Daily Live

Pakistan News: भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान और तुर्किये को लताड़ लगाई है. भारत ने बयान जारी कर कहा कि अच्छा होगा यदि तुर्किये भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दे. वहीं, पाकिस्तान से कहा जम्मू और कश्मीर साथ ही लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. भारत के इस रुख से पाकिस्तानी पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. पाक की जनता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्हें इसका यकीन ही नहीं हुआ. दरअसल पाकिस्तानी मीडिया ने इस पूरे घटनाक्रम में भारत के रवैये को खबरों से ही गायब कर दिया था.

पाकिस्तानी फेमस यूट्यूबर सना अमजद ने जब लोगों से इस पूछा तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि भारत के पास पैसा है इसलिए वह सभी को आंख दिखा रहा है. बातचीत के दौरान एक शख्स ने कहा कि पाक को भारत के साथ व्यापार करना चाहिए. लेकिन इसके बाद जब उससे पूछा गया कि व्यापार तो इमरान खान ने बंद किया था तो वह शख्य यह मानने को तैयार ही नहीं था. 

कश्मीर मसले पर सवाल पूछे जाने पर शख्स ने कहा कि कश्मीर तो तब होगा जब पहले पाकिस्तान हो. पाक के लोग क्या आजाद हैं?  पाक का हाल फिलिस्तीन के जैसा हो गया है. यहां की जनता तड़प-तड़प कर मर रही है. एक दूसरे शख्स ने कहा कि कश्मीर को साथ तभी मिलाया जा सकता है जब वहां के लोग ऐसा चाहें. पाक नेताओं पर सवाल पूछे जाने पर जनता ने उन्हें भी कोसा. उन्होंने कहा कि पाक में तरह के चोर-चोर हैं. हमारे वोट को भी हुकूमत के लोगों ने नहीं छोड़ा उसे भी चोरी कर लिया. 

कुछ लोगों ने बातचीत में कहा कि भारत के साथ व्यापार बढ़ाने पर ही मुल्क में महंगाई कम की जा सकती है. लोगों ने कहा कि जो काम लाहौर में होता है वह बलूचिस्तान में क्यों नहीं होता है? क्या वह पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है? यहां रोज धमाके हो रहे हैं रोज लोग मारे जा रहे हैं.