menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान की हमास वाली रणनीति, पेंटागन के अधिकारी ने नापाक साजिश का किया खुलासा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी हमला हुआ है वो इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले जैसा है. इस बात की जानकारी पूर्व अमेरिकी पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने दी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Michael Rubin

Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, इजराइल में 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों जैसा था. ऐसा कहा है पूर्व अमेरिकी पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान हमास की तरह ही एक विशेष धर्म को निशाना बना रहा है. रुबिन ने कहा है कि इजराइल पर 7 अक्टूबर, 2023 को जो हमला हुआ था वो यहूदियों के खिलाफ था। हालांकि, यह न केवल यहूदियों के खिलाफ था बल्कि उन सबसे यहूदियों के खिलाफ था जो गाजा पट्टी पर शांति चाहते थे. 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अब उसी स्ट्रैटजी को लागू करने की कोशिश कर रहा है. यह एक हॉलिडे रिजॉर्ट, मिडिल क्लास हिंदुओं को निशाना बना रहा है और वही तरीका अपना रहा है. हालांकि, पाकिस्तान के लिए यह उतना आसान नहीं होगा जितना हमास के लिए था. 

इजराइली-स्टाइल में दे जवाब: रुबिन

रुबिन ने भारत से आग्रह करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ इजराइली-स्टाइल की प्रतिक्रिया प्लान करे और ISI को पूरी तरह से खत्म कर दे. उन्होंने कहा यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत वही करे जो इजरायल ने हमास के साथ हुआ था. अब समय आ गया है कि ISI के नेतृत्व को समाप्त किया जाए, उन्हें एक आतंकवादी समूह के रूप में मान्यता दी जाए और भारत के सभी सहयोगियों से यह मांग की जाए कि वे भी यही करें.

पुलवामा 2.0 जैसा हमला: 

इससे पहले जम्मू और कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख शेश पॉल वैद ने भी कहा था कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पुलवामा 2.0 जैसा था. भारत को इसका जवाब उसी की भाषा में देना चाहिए जिस तरह से इजराइल ने हमास के हमलों का जवाब दिया था. इसके अलावा यह भी कहा कि यह केवल एक संयोग नहीं हो सकता है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनिर ने दो दिन पहले बेबुनियाद बातें कहीं और फिर ऐसा हमला हुआ जिसमें पर्यटकों से उनका धर्म पूछा गया.