Tariq Masood Viral Video: भारत का पड़ोसी पाकिस्तान किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चे में बना रहता है. वहां के राजनेताओं से लेकर अलग-अलग प्रोफेशन के लोग उल्टा सीधा बयान देते रहते हैं. कुछ ऐसा ही उल्टा सीधा बयान पाकिस्तान के इस्लामिक स्कॉलर तारिक मसूद ने दे दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर गदर काटते हुए वायरल हो रहा है. वीडियो में वो कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई. यहां मजे की बात ये है कि तारिक मसूद चार शादी कर चुके हैं. उनके 4 बीवियों से 16 बच्चे भी हैं
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 28, 2024
इस्लामिक स्कॉलर तारिक मसूद वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि भारत के एक लड़की से मेरी शादी होने वाली थी. लेकिन मोदी साहब सत्ता में आ गए. वीजा नहीं मिला. हमने सोचा चलो अगले इलेक्शन का इंतजार करते हैं. फिर अगले इलेक्शन में भी मोदी साहब आ गए. वो मेरी शादी तुड़वाने के लिए जिम्मेदारी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अब 10 सालों तक इंतजार कौन करेगा. मोदी जी अगर फिर आ गए तो क्या करेंगे, शादी ऐसी हो कि फौरन विदाई हो जाए.
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा पर इस्लामिक स्कॉलर तारिक मसूद ने कहा कि मिया-बीवी में कभी बनती है कभी बिगड़ती है. जब नहीं बनती तो दोनों के बीच तलाक हो जाता है. दोनों ने तलाक ले लिया तो कौन सा बड़ा तूफान आ गया भाई.
इस्लामिक स्कॉलर तारिक मसूद का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को देखकर अधिकतर यूजर्स अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे हैं.