Pakistan Taliban Commander Killed: पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकियों के मारे जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक प्रमुख कमांडर समेत 2 आतंकियों को मार गिराया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मारा गया कमांडर कई आतंकवादी हमलों में वांछित था, इससे पहले कई बार ये आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार हो चुका था.
रिपोर्ट के अनुसार, मारा गया आतंकी पंजाब प्रांत में आईएसआई की इमारत पर घातक हमले में शामिल था. आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) ने एक बयान में कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर चिनिओट इलाके में छिपे हुए हैं. ऐसे में सीटीडी ने पुलिस के साथ मिलकर शनिवार तड़के उनके ठिकाने पर छापा मारा.
सीटीडी ने कहा कि जब पुलिस ने ठिकाने को घेर लिया तो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए. आतंकियों में से एक की पहचान गजनफर नदीम उर्फ खालिद हबीब के रूप में हुई है, जिस पर 50 लाख रुपये का इनाम था. रिपोर्ट के अनुसार, नदीम लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद शहर में आईएसआई इमारत पर बम हमले का मास्टरमाइंड था.
गौरतलब है 2011 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) भवन के बाहर कार में आईईडी विस्फोट हुआ था, जिसमें 25 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हुए थे. इस हमले का मास्टरमाइंड नदीम ही था. आतंकी नदीम पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का एक प्रमुख कमांडर था. सीटीडी ने कहा कि वो 2011 से फरार था. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं.