Balochistan Train Hijack: पाकिस्तान ने फिर उगला जहर, भारत को ट्रेन हाईजैक का बताया मास्टरमाइंड
लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने भारत पर बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
Pakistan News: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत को इस हमले का मुख्य प्रायोजक बताया. पाक सेना के प्रवक्ता डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आरोप लगाया कि बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत फंडिंग कर रहा है.
पाकिस्तानी सेना का दावा - भारत से हो रही साजिश
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और पाक सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के खिलाफ गंभीर बयान दिए. जनरल चौधरी ने कहा, ''बलूचिस्तान में पहले हुए आतंकी हमलों की तरह ट्रेन हाईजैक की यह घटना भी हमारे पूर्वी पड़ोसी देश (भारत) की साजिश है.'' उन्होंने आगे दावा किया कि यह पूरा षड्यंत्र सीमा पार से रचा गया और वहीं से इसे अंजाम दिया गया.
'पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश'
वहीं पाक सेना के प्रवक्ता ने इस हमले को लेकर भारतीय मीडिया पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''आतंकियों ने दुर्गम पहाड़ी इलाके में विस्फोट कर जफर एक्सप्रेस को रोका. इसके बाद एक समूह ने महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाया, जबकि दूसरा समूह अन्य यात्रियों को डराने-धमकाने में लगा रहा.'' उन्होंने आगे आरोप लगाया कि, ''इस घटना के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भारतीय मीडिया ने तुरंत आतंकियों का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को बदनाम करने का प्रयास किया.''
भारत में फर्जी वीडियो बनाने का आरोप
पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने दावा किया कि भारत में एआई तकनीक का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाए गए, जिनकी मदद से भारतीय मीडिया ने इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा, ''हमारा पड़ोसी देश बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उनकी मीडिया पाकिस्तान की छवि खराब करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.''
भारत ने आरोपों को किया खारिज
आपको बता दें कि भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी कर कहा, ''हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं.''
हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पहले दावा किया था कि ट्रेन पर हमला अफगानिस्तान से किया गया था और हमलावर अपने आकाओं के संपर्क में थे. वहीं, अफगान सरकार ने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि बीएलए की वहां कोई मौजूदगी नहीं है.
Also Read
- Bengal Violence: होली पर बंगाल में हिंसा, नंदीग्राम में मूर्तियां तोड़ीं, बीरभूम में जमकर पथराव; 3 दिन तक इंटरनेट बंद
- UN में पाकिस्तान की फिर फजीहत, भारतीय राजदूत ने कश्मीर पर दिया करारा जवाब
- चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद वरूण चक्रवर्ती का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- लोगों ने मुझे धमकी दी कि भारत वापस मत आना नहीं तो...'