IPL 2025

Earthquake In Pakistan: भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, 4.3 तीव्रता से कांपी धरती; मची अफरा-तफरी

Earthquake In Pakistan: NCS के मुताबिक, भूकंप के झटके आज सुबह लगभग 2:58 बजे (आईएसटी) देश के विभिन्न हिस्सों में महसूस किए गए. इसका केंद्र बलूचिस्तान के उथल से 65 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

Social Media

Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई और इसका केंद्र बलूचिस्तान के उथल से 65 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.

रात में हिली धरती, लोग सहमे

भूकंप के झटके सुबह करीब 2:58 बजे (IST) महसूस किए गए, जिससे कई इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

पाकिस्तान में लगातार आ रहे हैं भूकंप

बता दें कि यह इस साल का पहला भूकंप नहीं है. इससे पहले 28 फरवरी को पाकिस्तान में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि 16 फरवरी को भी रावलपिंडी से 8 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 17 किलोमीटर की गहराई पर झटके महसूस किए गए थे. इन झटकों का असर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी देखा गया था.

म्यांमार और थाईलैंड में हाल ही में आई बड़ी आपदा

हाल ही में म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भयानक भूकंप ने तबाही मचा दी थी. इस आपदा में 2,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे. 28 मार्च को आए इस भूकंप का असर बैंकॉक से लेकर भारत तक महसूस किया गया. बैंकॉक में भूकंप के कारण एक इमारत गिरने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इन भूकंपों की बढ़ती घटनाओं ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.