Asif ali zardari health update: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, उनकी हालत को देखते हुए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गई है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की मंगलवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 69 साल के राष्ट्रपति को बुखार और संक्रमण की शिकायत के बाद कराची लाया गया.
वे इससे पहले नवाबशाह में थे, जो कराची से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रिपोर्ट में बताया गया कि जरदारी सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के लिए नवाबशाह गए थे. वहां उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में भी हिस्सा लिया था. लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें तुरंत कराची ट्रांसफर करना पड़ा.
डॉक्टरों ने राष्ट्रपति जरदारी के स्वास्थ्य की गहन जांच शुरू की
अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने राष्ट्रपति जरदारी के स्वास्थ्य की गहन जांच शुरू की है. कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं और उनकी स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है.
प्रधानमंत्री ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपीपी) ने मंगलवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति जरदारी के स्वास्थ्य के बारे में फोन पर बात की. उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की और चिंता जताते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.