menu-icon
India Daily

Pakistan Election 2024: नवाज शरीफ और बेटी मरियम की जीत में इमरान खान की पार्टी ने लगाए धांधली के आरोप, पहुंची हाईकोर्ट

Pakistan Poll Result: इमरान खान की पार्टी ने नवाज शरीफ और मरियम नवाज की जीत को हाई कोर्ट में चुनौती दी. पीटीआई का कहना है कि चुनाव आयोग ने मतगणना के दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nawaz Sharif

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज की जीत को लाहौर हाई कोर्ट में चुनौती दी है. पीटीआई का कहना है कि चुनाव में धांधली हुई थी और चुनाव आयोग ने उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया.

इमरान खान की पार्टी का दावा

पीटीआई ने दावा किया है कि नवाज शरीफ और मरियम नवाज फर्जी परिणामों के आधार पर विजेता घोषित किए गए थे. पीटीआई के उम्मीदवारों में डॉक्टर राशिद ने कहा कि फॉर्म-45 के अनुसार वे जीते थे, लेकिन फॉर्म-47 में परिणाम बदल दिए गए.

फॉर्म-45 मतदान प्रक्रिया के परिणामों का दस्तावेजीकरण करता है. इसको 'रिजल्ट ऑफ द काउंटिंग'भी कहा जाता है. जबकि फॉर्म-47 अंतिम परिणामों को दर्शाता है.

चुनाव आयोग पर सवाल उठाया

पीटीआई ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उसने नवाज शरीफ और मरियम नवाज को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर परिणामों में हेरफेर किया.

बता दें, पीटीआई से पहले चुनाव आयोग ने उसका चुनाव चिह्न क्रिकेट बैट छीन लिया था. जिसके बाद उसके अधिकतर उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

हाई कोर्ट पीटीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा और फैसला सुनाएगा.

किसी को बहुमत नहीं

पाकिस्तान में चुनाव मतदान खत्म हो गया है, नतीजे आ रहे हैं. किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 92 सीटों के साथ सबसे आगे हैं. नवाज शरीफ की पार्टी 72 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. 70 सीटें रिजर्व हैं. 265 सीटों पर चुनाव हुए. एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं. एक सीट के नतीजों को खारिज कर दिया गया है. 

सरकार बनाने के समीकरण

पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है. इस बार मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP)

अभी यह तय नहीं है कि कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी. अगले कुछ दिनों में यह तय हो जाएगा कि कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी.