menu-icon
India Daily

'चॉकलेट चुराने पर नाबालिग नौकरानी की हत्या', 13 साल की मासूम को कत्ल करने से पहले दी गईं क्रूर यातनाएं, पाकिस्तान में मचा बवाल

इकरा ने आठ साल की उम्र में घरेलू नौकरानी के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. उसके पिता ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसके पास उसे काम पर भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
पाकिस्तान में घरेलू नौकरानी की हत्या के बाद मचा आक्रोश
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान के रावलपिंडी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर एक 13 साल की घरेलू नौकरानी को उसके मालिकों ने कथित रूप से चॉकलेट चोरी के आरोप में मारा. वहीं बीते बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जहां शुरुआती पुलिस जांच-पड़ताल में यह सामने आया कि उसे मारने से पहले बर्बरतापूर्वक यातनाएं दी गई थीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले ने देश भर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. इस मामले में पाकिस्तानी पुलिस ने मृतक लड़की के मालिक राशिद शफीक और उनकी पत्नी सना, साथ ही परिवार के लिए काम करने वाले एक कुरान शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुरान शिक्षक ही लड़की को अस्पताल लेकर आया था और स्टाफ को बताया था कि उसके पिता की मौत हो गई है और उसकी मां घर पर नहीं हैं.

चाइल्ड लेबर और घरेलू श्रमिकों के शोषण पर चर्चा 

 घटना ने पाकिस्तान में बाल श्रम और घरेलू श्रमिकों के शोषण पर बहस को फिर से शुरू कर दिया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर #JusticeforIqra हैशटैग के जरिए लाखों लोग इस घटना के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि पंजाब में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को घरेलू श्रमिक के रूप में काम पर नहीं रखा जा सकता.

जानिए कैसा है मृतक इकरा के परिवार का संघर्ष?

बता दें कि, मृतक इकरा के पिता, सना उल्लाह, जो एक 45 वर्षीय किसान हैं.उन्होंने कहा कि घर में आर्थिक संकट के  उन्होंने अपनी बेटी को काम पर भेजा था. वहीं, इकरा महज 8 साल की थी तब से वह घरेलू नौकरानी के तौर पर घरों में काम करने लगी थी. हालांकि, पिछले 2 साल पहले ही उसे एक परिवार के पास काम पर रखा गया था, जिसमें आठ बच्चे थे और उसे महीने के लगभग $28 मिलते थे.

 आत्महत्या से पहले इकरा को दी गई यातनाएं

पुलिस के अनुसार, इक़रा पर चॉकलेट चोरी का आरोप था. हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच-पड़ताल में यह यह सामने आया कि उसे बुरी तरह से पीटा गया था. जांच में यह भी पता चला कि लगातार शारीरिक शोषण हुआ था. बीबीसी द्वारा प्राप्त तस्वीरों और वीडियो में उसकी टांगों और हाथों में कई फ्रैक्चर के निशान और सिर पर गंभीर चोटें थीं.

इकरा की मौत के बाद लोगों में फूटा गुस्सा

एक पोस्ट में कार्यकर्ता शेहर बानो ने लिखा, "मेरा दिल खून के आंसू रोता है. कितनी लड़कियां हर दिन ऐसे ही मामूली काम के लिए घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं?" पुलिस ने इस मामले की पूरी जांच करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया है.