menu-icon
India Daily

Pakistan News: लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज टीपू की हत्या, परिवार का रहा है हिंसा का इतिहास

Pakistan News: पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज टीपू की हत्या कर दी गई. हमला उस समय हुआ जब वह एक शादी समारोह में शामिल होने गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pakistan News

Pakistan News: लाहौर का एक अंडरवर्ल्ड डॉन मारा गया. माल परिवहन नेटवर्क के मालिक अमीर बलाज टीपू की 18 फरवरी को हत्या कर दी गई. अमीर बलाज एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, इसी दौरान उसपर हमला हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक अमीर बलाज के पिता आरिफ अमीर उर्फ ​​टीपू ट्रकानवाला साल 2010 में हत्या हुई थी. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बालाज के दादा भी सदियों पुराने झगड़े में उलझे हुए थे जिससे परिवार में हिंसा का इतिहास जुड़ गया. 

पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर ने बालाज और दो अन्य मेहमानों पर गोलीबारी की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बालाज के सहयोगियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक हमलावर की मौत हो गई.  पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर ने बालाज और दो अन्य मेहमानों पर गोलीबारी की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिवार में हिंसा का इतिहास

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बालाज के दादा भी सदियों पुराने झगड़े में उलझे हुए थे, जिससे परिवार में हिंसा का इतिहास जुड़ गया. बताया जाता है कि अमीर बलाज, इनके पिता और इनके दादा तीनों अंडरवर्ल्ड डॉन थे और तीनों की हत्या कर दी गई. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक चुंग इलाके में शादी समारोह के दौरान एक हमलावर ने बालाज और दो अन्य लोगों पर गोली चला दी, जिससे तीनों लोग गंभीर घायल हो गए. 

समर्थकों में दुख और रोष

डॉन के अनुसार, बालाज के निधन की खबर से उनके समर्थकों में दुख और रोष फैल गया है. निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अस्पताल में एकत्र हुए. घटना के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अमीर बालाज टीपू को लाहौर में सबसे प्रभावशाली और खूंखार व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है.