menu-icon
India Daily

'उनके पास चंद्रयान-3, वे चांद पर जा रहे हैं, हम गटर में,' पाकिस्तानी विधायक ने दिखा दी अपने देश की औकात

मुस्तफा कमल ने कहा है कि एक तरफ कराची में हमारे बच्चे गटर में मर रहे हैं, वहीं भारत ने चंद्रयान-3 लॉन्च कर दिया है, उसके कदम चांद पर है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pakistan MQM-P lawmaker Syed Mustafa Kamal
Courtesy: Facebook

मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) पार्टी के विधायक सैयद मुस्तफा कमाल ने पाकिस्तान की ऐसी सच्चाई बताई है, जिसे सुनकर आपको यकीन हो जाएगा कि उनका देश इतना पीछे क्यों है. उन्होंने कहा कि एक तरफ उनके देश में बच्चे गटर में गिरकर मर रहे है, वहीं भारत चांद पर पहुंच गया है. पाकिस्तानी नेता ने अपने सदन में जमकर तारीफ की.

सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा, 'आज, जब दुनिया चांद पर जा रही है, हमारे बच्चे कराची में गटर में गिरकर मर रहे हैं. हम अपने टीवी स्क्रीन पर खबर देखते हैं कि भारत चांद पर पहुंच गया है और इसके ठीक दो सेकंड बाद खबर आती है कि कराची में खुले गटर में एक बच्चे की मौत हो गई.'

पानी के लिए तरस रहा पाकिस्तान, टैंकर माफियाओं का आतंक
सैयद मुस्तफा कमाल ने कराची में पानी का किल्लक का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'कराची पाकिस्तान का रेवन्यू इंजन है. पाकिस्तान में दो बंदरगाह हैं, दोनों यही हैं. यह देश का एंट्री गेट है. 15 वर्षों तक कराची को पानी नहीं मिला. जो भी पानी आया, वह भी टैंकर माफिया ने जमा कर लिया.'

अनपढ़ रह जा रहे पाकिस्तान के 2.62 करोड़ बच्चे
सैयद मुस्तफा ने एक रिपोर्ट का जिक्र किया और कहा कि कराची में कम से कम 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या 2.6 करोड़ है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुल 48,000 स्कूल हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट कहती है कि इनमें से 11,000 'भूतिया स्कूल' हैं. सिंध में 70 लाख और देश में 2.62 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. हमारे नेताओं को नींद कैसे आ जाती है.

पाकिस्तानी नेताओं को लुभा रहा भारत
सैयद मुस्तफा कमाल से पहले सीनियर पाकिस्तानी लीडर मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच आर्थिक असामनता है. भारत महाशक्ति बनने का ख्वाब देख रहा है, वहीं हम हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं.