menu-icon
India Daily

Tahawwur Rana Extradition: राणा की वापसी से उड़ी पाकिस्तान की नींद, बोला- 'वो हमारा नागरिक नहीं, कनाडाई है'

Tahawwur Rana Extradition To India: पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद तुरंत ही खुद को उससे अलग कर लिया, यह कहते हुए कि वह अब उनका नागरिक नहीं है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Tahawwur Rana Extradition To India
Courtesy: Social Media

Tahawwur Rana Extradition To India: 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के अहम आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने उससे किनारा कर लिया है. इस्लामाबाद की ओर से आए बयान में कहा गया है कि राणा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं है, बल्कि कनाडाई नागरिक है.

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है. उसकी कनाडाई नागरिकता की स्थिति स्पष्ट है.'' सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान का यह इनकार अचानक नहीं है, बल्कि डर की वजह से है. इस्लामाबाद को आशंका है कि भारत में पूछताछ के दौरान राणा कुछ ऐसे राज खोल सकता है, जो पाकिस्तान की फजीहत करा सकते हैं.

ISI और पाक सेना से रिश्ते

बता दें कि माना जाता है कि तहव्वुर राणा का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और सेना से गहरा संबंध रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान अब खुद को उससे अलग दिखाना चाह रहा है.

हेडली का करीबी रहा है राणा

बताते चले कि 64 साल का राणा पाकिस्तान में पैदा हुआ लेकिन अब कनाडा का नागरिक है. वह डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का नजदीकी सहयोगी है, जिसने 26/11 की साजिश में मुख्य भूमिका निभाई थी.

भारत में होगा ट्रायल

बहरहाल, राणा को अब दिल्ली लाया जाएगा, जहां उसे तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है. प्रत्यर्पण से बचने की उसकी आखिरी कोशिश अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में नाकाम रही.