पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार (10 मार्च) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर संदिग्ध बलूच बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी करने के कुछ घंटों बाद , कुछ बलूचिस्तान समर्थक समूहों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हमले और ट्रेन पर कब्जे के दृश्य दिखाने का दावा किया गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह विस्फोट का पहला वीडियो है.हालांकि, पाकिस्तानी सरकार या बलूच विद्रोहियों की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में एक रेलगाड़ी को पहाड़ी इलाके से गुजरते हुए दिखाया गया है, जो बलूचिस्तान का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. कुछ ही क्षण बाद, एक विस्फोट के बाद ट्रेन के अगले डिब्बों से काला धुआं निकलता देखा गया.कुछ हथियारबंद लोग, जो बलूच कार्यकर्ता माने जा रहे हैं, ट्रेन के पास देखे गए, जो संभवतः ट्रेन के यात्रियों को बंधक बना रहे थे, जबकि ट्रेन मौके पर खड़ी देखी गई.
Latest from #BLA
— Gidroshian Baloch گِدروشین بلوچ (@AzaadBalach) March 12, 2025
Visuals of the Attack and Seizure of Jaffar Express by Baloch Liberation Army pic.twitter.com/WDiPGEi1TY
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, जाफर एक्सप्रेस, जिसमें नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्री सवार थे, क्वेटा से खैबर-पख्तूनख्वा में पेशावर जा रही थी, जब गुडालार और पीरू कोनेरी के बीच एक सुरंग में उस पर गोलीबारी की गई. वहीं, ये हमला मंगलवार को हुआ, जिसमें कई यात्री घायल हो गए, और कईयों को बंधक बना लिया गया. हालांकि, बाद में, अधिकारियों ने बताया कि 27 आतंकवादी मारे गये और सुरक्षा बलों ने 150 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. फिलहाल, ट्रेन में बचे यात्रियों को बचाने के प्रयास जारी हैं.
आर्मी ऑपरेशन किया तो हर बंधक को मार देंगे- BLA
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि उसने ट्रेन को पटरी से उतारकर उस पर कब्ज़ा कर लिया. उग्रवादी समूह ने कहा कि उसने कुछ सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी और सुरक्षाकर्मियों सहित 100 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, बीएलए ने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तानी सेना कोई अभियान चलाती है तो "सभी बंधकों को मार दिया जाएगा". फिलहाल, ये ग्रुप पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका में बैन है.