Shahbaz Sharif Big Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान दिया है कि उनका देश 'किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और रिलाएबल जांच' के लिए तैयार है. खैबर-पख्तूनख्वा के काकुल में पाकिस्तान सैन्य अकादमी के दीक्षांत समारोह में शरीफ ने कहा, ''पहलगाम की हालिया त्रासदी निरंतर अक्कूसेशन के खेल का हिस्सा है, जिसे बंद होना चाहिए. पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र की तरह न्यूट्रल जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.''
बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदिल अहमद थोकर नामक आतंकी पाकिस्तान में सैन्य प्रशिक्षण लेने के बाद भारत में घुसपैठ कर चुका था. पाकिस्तान पर लंबे समय से सीमा पार आतंकी संगठनों को पनाह देने और आर्थिक सहायता करने के आरोप लगते रहे हैं.
इतना ही नहीं आगे शाहबाज शरीफ ने बताया, ''आतंकवाद के चलते पाकिस्तान को 600 बिलियन डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है, जबकि पाकिस्तान की कुल जीडीपी केवल 337 बिलियन डॉलर है. यह स्थिति देश की आर्थिक स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है और इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.''
भारत की तरफ से बड़ा कूटनीतिक पलटवार
वहीं हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि दोनों देशों के राजनयिक मिशनों में कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 कर दी जाएगी. साथ ही पाकिस्तानी उच्चायोग से सभी सैन्य सलाहकारों को निष्कासित कर दिया गया है.
सिंधु जल संधि स्थगित, वीजा सेवाएं बंद
बताते चले कि भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है. अटारी बॉर्डर के जरिए होने वाली आवाजाही भी बंद कर दी गई है. सबसे बड़ा कदम यह रहा कि भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया है. यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के समर्थन को पूरी तरह छोड़ नहीं देता.
एलओसी पर फिर तनाव, भारत ने दिया करारा जवाब
इस बीच, पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर फिर से बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी है. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि दोनों ओर से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.