Pakistan International Airlines Air Hostess: आमतौर पर हवाई यात्रा के बाद यात्री एयरलाइंस और उनके स्टाफ को थैंक यू (Thank You) कहते हैं, लेकिन से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस ने कनाडा पहुंचने के बाद विमान कंपनी को थैंक यू कह दिया और लापता हो गई.
मामला भी इंटरनेशनल लेबल पर मीडिया की सुर्खियां बन गया है. लेकिन यहां आपको जानना जरूरी है कि ये पाकिस्तान की एयर होस्टेस के देश को छोड़ने और लापता होने का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पाकिस्तान की सुंदरियां अपना देश ऐसे ही छोड़ चुकी हैं.
पाकिस्तान की एयर होस्टेस मरियम रजा ने पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस के विमान में 26 फरवरी को कनाडा के लिए उड़ान भरी. इसके बाद अगले दिन मरियम को फिर से पाकिस्तान के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन मरियम ने वापस रिपोर्ट नहीं की. जब इस बात की जानकारी स्टाफ को लगी तो उन्होंने मरियम के होटल में जाकर तलाशी ली. जहां उसके कमरे से अधिकारियों को एक नोट मिला. नोट में लिखा था Thank You PIA.
पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार मरियम के कमरे की तलाशी में अधिकारियों को उनके द्वारा लिखे गए नोट के अलावा पीआईए की वर्दी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल के दिनों में ये पाकिस्तान का एक ट्रेंड बनता जा रहा है.
मरियम के लापता होने से पहले जनवरी 2024 में कनाडा में पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट फैजा मुख्तार भी इसी तरह से लापता हुई थीं. पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज खान ने कहा था कि फैजा मुख्तार, जिन्हें कनाडा में उतरने के एक दिन बाद कराची वापस आना था, वे उड़ान में नहीं चढ़ीं और गायब हो गईं.
चालक दल के सदस्यों, मरियम और फैजा का गायब होना वास्तव में पीआईए के लिए एक चिंता का मुद्दा है, क्योंकि पीआईए फिलहाल बड़े स्तर आर्थिक जोखिम और अपनी विश्वसनीयता को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही है. मरियम का गायब होना 2024 का दूसरा मामला है.
दरअसल, पाकिस्तान अब 60 के दशक वाला पाकिस्तान नहीं है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से ऋण और अंतरराष्ट्रीय अनुदान पर जिंदा रहने वाले पाकिस्तान ने 2023 में रिकॉर्ड पलायन देखा है. पाकिस्तान में अपने भविष्य के बारे में अनिश्चित युवा बड़ी संख्या में देश को छोड़ रहे हैं
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पिछले साल 2023 में पीआईए के सात फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में उतरने के बाद गायब हो गए थे. पीआईए प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज खान के अनुसार लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल से टोरंटो पहुंचे दो पीआईए केबिन क्रू मैंबर दिसंबर 2023 में वापसी उड़ान के लिए ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे.