पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का किसने चुराया टायर? हवा में हुआ गायब, लाहौर में एक पहिए पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Pakistan International Airlines Flight Land Wheel Missing: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक घरेलू विमान लाहौर हवाई अड्डे पर बिना पहिए के उतरा. लैंडिंग के दौरान विमान का एक पहिया गायब था.

Social Media

Pakistan International Airlines Flight Land Wheel Missing: 12 मार्च 2025 को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट PK306 की लाहौर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान का संचालन एयरबस A320-200 (AP-BLS) द्वारा किया जा रहा था. इस फ्लाइट में एक गंभीर तकनीकी समस्या सामने आई, जब विमान लाहौर हवाई अड्डे पर सिर्फ एक पहिए के साथ लैंड हुआ. उसका दूसरा पहिया दिखा ही नहीं. सोशल मीडिया पर खबरें चलीं कि पाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट का पहिया हवा में ही गायब हो गया. 

PK306 विमान ने कराची हवाई अड्डे से रात 7:59 बजे स्थानीय समय पर उड़ान भरी, जो कि निर्धारित समय से एक मिनट पहले था. यह विमान लाहौर हवाई अड्डे पर 9:15 बजे स्थानीय समय पर पहुंचा, जो कि निर्धारित समय से 30 मिनट पहले था. उड़ान सामान्य रही और कोई विशेष परेशानी नहीं आई. हालांकि, लैंडिंग के बाद जब विमान की जांच की गई, तो यह पता चला कि विमान के एक रियर टायर का नुकसान हो चुका था.

कैसे गायब हुआ पहिया

PK306 के लाहौर हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान का निरीक्षण किया गया. विमान का एक रियर टायर गायब था. यह एक चौंकाने वाली स्थिति थी क्योंकि पायलटों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लैंडिंग और टैक्सीिंग के दौरान सब कुछ सामान्य प्रतीत हो रहा था. अब तक, इस गायब टायर का कोई सुराग नहीं मिला है, न ही कराची हवाई अड्डे पर और न ही लाहौर में.

CAA ने शुरू की जांच

पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने इस घटना की तुरंत जांच शुरू कर दी है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि विमान ने कराची हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के दौरान रनवे पर किसी बाहरी वस्तु से टक्कर ली, जिसके परिणामस्वरूप टायर गायब हो सकता है. 

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस भी इस मामले में CAA के साथ मिलकर जांच कर रही है. विमान को फिलहाल ग्राउंड किया गया है और इसके 13 मार्च 2025 को ओमान के मस्कट के लिए निर्धारित उड़ान PK229 को रद्द कर दिया गया है.