Pakistani Hindu Minister Kheal Das Kohistani attacked: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नहर परियोजनाओं को लेकर चल रहे विरोध के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार में धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री, खील दास कोहिस्तानी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. यह हमला सिंध के ठठा जिले में उस वक्त हुआ जब कोहिस्तानी अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे.
सब्जियों से किया गया हमला, मंत्री बाल-बाल बचे
प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंके. हालांकि इस हमले में खील दास कोहिस्तानी को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सिंध में नहरों की निर्माण योजना का विरोध कर रहे थे, जिसे ‘ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव’ के तहत शुरू किया गया है.
नहर परियोजना को लेकर बढ़ रहा विवाद
संघीय सरकार ने पंजाब के चोलिस्तान क्षेत्र में सिंचाई के लिए छह नई नहरें बनाने का प्रस्ताव दिया है. यह योजना सेना, संघीय सरकार और पंजाब सरकार के संयुक्त सहयोग से चल रही है. लेकिन सिंध के विभिन्न राजनीतिक और क्षेत्रीय संगठनों का मानना है कि इन नहरों से सिंध में नदियों का पानी कम हो जाएगा, जिससे सिंचाई पर असर पड़ेगा.
पीएम शहबाज शरीफ की तीखी प्रतिक्रिया
इस हमले पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “जन प्रतिनिधियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.” पीएम ने घटना की पूरी जांच का आश्वासन भी दिया है.
खील दास कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से आते हैं और 2018 में पहली बार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की टिकट पर संसद सदस्य बने थे. 2024 में वे दोबारा चुने गए और इस बार उन्हें राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी सौंपी गई.