पाकिस्तान में पुलिस चौकी पर बलूची चरमपंथियों ने लगाई आग, भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी

सूचना मिलने के तुरंत बाद, पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवान घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. पुलिस ने हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है

Social Media

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाल ही में चरमपंथियों द्वारा एक पुलिस चौकी पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया गया. यह प्रांत लंबे समय से हिंसा और आतंकवाद की चपेट में रहा है. इस हमले ने एक बार फिर से इलाके में सुरक्षा स्थिति को चिंताजनक बना दिया है.

शनिवार को, मोटरसाइकिल पर सवार कुछ चरमपंथियों ने केच जिले के तुरबत शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक पुलिस चौकी पर हमला किया. हमलावरों ने पहले चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सरकारी हथियार, रेडियो और अन्य आवश्यक उपकरण छीन लिए. इसके बाद, उन्होंने चौकी के अंदर तोड़फोड़ की और उसे आग लगा दी.

चौकी जलकर हुई राख

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद चौकी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर त्वरित कार्रवाई की.

बलूचिस्तान में बढ़ती हिंसा की घटनाएं

यह घटना बलूचिस्तान में बढ़ती हिंसा और आतंकवादी गतिविधियों की नई कड़ी को दर्शाती है. बलूचिस्तान में लंबे समय से अलगाववादी आंदोलन और चरमपंथी गतिविधियां चल रही हैं, जिनका उद्देश्य पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र बलूचिस्तान की स्थापना करना है.

पाकिस्तान सरकार इन आंदोलनों को दबाने के लिए सुरक्षा बलों का उपयोग कर रही है, लेकिन ऐसे हमले लगातार होते रहते हैं, जो क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति को और भी जटिल बना रहे हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)