एयर स्ट्राइक से सकते में पाकिस्तान, ईरानी राजदूत को किया देश से निष्काषित

Iran Airstrike On Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पंजोर इलाके में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईरानी राजदूत को देश से निष्काषित कर दिया है. वहीं, तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.

Iran Airstrike On Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पंजोर इलाके में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईरानी राजदूत को देश से निष्काषित कर दिया है. वहीं, तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इसे उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया है. इसके अलावा इस्लामाबाद ने तेहरान के ऊपर हवाई क्षेत्र का बेवजह उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.  

क्यों किया ईरान ने हमला? 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. कहा जा रहा है कि ईरान का यह हमला बीते महीने दक्षिणपूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान में एक ईरानी पुलिस स्टेशन पर घातक हमले के बाद हुआ है. इस हमले में कम से कम 11 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ईरानी आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने जैश अल-अदल को जिम्मेदार ठहराया था.