पाकिस्तान चुनाव 2024: 77 साल में 23 पीएम और 15 जनरल, फिर भी कंगाल है पाक
पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए मतदान है. पाकिस्तान नेशनल असेंबली चुनाव में 5121 उम्मीदवार मैदान में हैं. 12.58 करोड़ मतदाता अपने पसंद के नेता का चुनाव करेंगे.
Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में आज यानी 8 फरवरी को आम चुनावों के लिए मतदान होगा. पाकिस्तान की जनता अपने पसंद के उम्मीदवार पर अपने वोट से मुहर लगाएगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान अपनी आजादी से 77 साल के इतिहास में 23 प्रधानमंत्री और 15 सेना प्रमुख बदल चुके हैं. पाकिस्तान में आज तक कोई भी पीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. फिर भी पाकिस्तान पूरी तरह से कंगाल है. भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान पर पूरी दुनिया में आतंकवाद को पनाह देने का भी आरोप है.
पाकिस्तान में प्रधानमंत्रियों के लिए हत्या, फांसी और तख्तापलट जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता है, क्योंकि यहां प्रधानमंत्रियों की या तो हत्या हुई है या फिर उन्हें फांसी दे दी गई. कुछ बचे तो देश में तख्तापलट हो गया. पाकिस्तान में ज्यादातर सेना का राज या फिर राष्ट्रपति शासन ही लागू रहा है. पाकिस्तान में प्रधानमंत्रियों की अस्थिरता का दौर लियाकत अली खान की साल 1951 में हत्या के बाद शुरू हुआ था. इसके बाद पाकिस्तान की आवाम को 23 प्रधानमंत्रियों का मुंह देखना पड़ा, जो पूरे समय तक काम ही नहीं कर पाए.
ये हैं पाकिस्तान के चर्चित केस
- लियाकत अली खान (1947-51) पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री, जिनकी साल 1951 में हत्या कर दी गई.
- जनरल अयूब खान (1958-69) पाकिस्तान में तख्तापलट हुआ. राष्ट्रपति को हटाकर खुद कुर्सी पर बैठे.
- जनरल जिया-उल-हक (1977-88) पाकिस्तान में ये मार्शल लॉ लेकर आए और फिर सत्ता छीन ली.
- परवेज मुशर्रफ (1999-2002): पाकिस्तान में तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति बने.
- जुल्फिकार अली भुट्टो (1973-77) पाकिस्तान का वो प्रधानमंत्रीस, जिसे फांसी दी गई.
- बेनजीर भुट्टो (1988-90, 1993-96) पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरोप लगे और फिर बर्खास्त किया गया.
- नवाज शरीफ (1990-93, 1997-99, 2013-17): पाकिस्तान में बर्खास्तगी के बाद अयोग्य घोषित किया गया.
- इमरान खान (2018-2022): पाकिस्तान की पार्लियामेंट में अविश्वास प्रस्ताव के बाद सरकार गिर गई.
- पाकिस्तान में कई प्रधानमंत्रियों ने खुद से भी इस्तीफा दिया. या फिर उनकी असमय मौत हुई.
कंगाली के दौर से गुजर रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान में आज यानी 8 फरवरी को आम चुनाव हैं. दावा किया जा रहा है कि ये चुनाव पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्व है. क्योंकि पाकिस्तान इस वक्त कंगाली के दौर से गुजर रहा है. यहां महंगाई अपने चरम पर है. देश की जनता ही नहीं, बल्कि सरकारी महकमों के सामने भी संकट है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला था कि पाकिस्तान एयरलाइंस के पास ईंधन तक के लिए पैसे नहीं थे. इसके कारण पाक एयरलाइंस की कई घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट खड़ी हो गई हैं.
आजादी के बाद के 15 सेना प्रमुख
- मुहम्मद अयूब खान
- मुहम्मद मूसा खान
- आगा मुहम्मद याह्या खान
- गुल हसन खान
- टिक्का खान
- मुहम्मद जिया-उल-हक
- मिर्जा असलम बेग
- आसिफ नवाज जंजुआ
- अब्दुल वहीद कक्कड़
- जहांगीर करामत
- परवेज मुशर्रफ
- अशफाक परवेज़ कयानी
- राहील शरीफ
- कमर जावेद बाजवा
- असीम मुनीर