menu-icon
India Daily

Pakistan Election:'ईमानदारी जिंदा है', बेईमानी से मिली जीत तो छोड़ दी सीट, जानें कौन हैं हाफिज नईम

Pakistan Election: पिछले हफ्ते पाकिस्तान चुनाव के दौरान कराची में प्रांतीय चुनाव जीतने वाले एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनेता ने यह कहते हुए अपनी सीट छोड़ दी है कि मेरे पक्ष में मतदान में धांधली हुई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hafiz Naeem ur Rehman

Pakistan Election: पाकिस्तान आम चुनाव में वाणिज्यिक केंद्र कराची में प्रांतीय चुनाव जीतने वाले एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनेता ने यह कहते हुए अपनी सीट छोड़ दी है कि उनके पक्ष में वोट में धांधली हुई. पाकिस्तान में 8 फरवरी को राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनावों के लिए मतदान हुआ, लेकिन जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों को हराने के लिए धांधली के आरोपों के कारण मतदान प्रभावित हुआ. कार्यवाहक सरकार और पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि देश में विशिष्ट शिकायतों की जांच के लिए कानून हैं.

इस्लामवादी जमात-ए-इस्लामी पार्टी के हाफ़िज़ नईम उर रहमान को 26,000 से अधिक वोट हासिल करने के बाद कराची में प्रांतीय सीट 129 से विजेता घोषित किया गया. रहमान ने कहा कि जब मतदान केंद्रों पर डाले गए वोटों के रिकॉर्ड को सारणीबद्ध किया गया तो उन्हें पता चला कि खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार सैफ बारी को डाले गए वोट 31,000 से घटकर 11,000 हो गए थे. 

'स्वीकार नहीं करूंगा, जीतने वाले को जीत मिलनी चाहिए'

हाफिज नईमुर रहमान ने कहा कि जिस सीट से उन्होंने जीत दर्ज की है वहां से असल विजेता इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 8 फरवरी के चुनाव के लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार हाफिज नईमुर रहमान ने पीएस-129 निर्वाचन क्षेत्र (कराची सेंट्रल आठ) से 26,296 वोटों से जीत हासिल की. रहमान ने कहा कि जनता की राय का सम्मान किया जाना चाहिए, जीतने वाले को जीतने दें, हारने वाले को हारने दें, किसी को कुछ भी अतिरिक्त नहीं मिलना चाहिए. मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा, जीतने वाले को जीत मिलनी चाहिए.