Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में आम चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो पाकिस्तान में प्रधानमंत्री कैंडिडेट नहीं हैं, लेकिन वे नवाज शरीफ की वपार्टी मुस्लिम लीग-नवाज को बाहर से समर्थन देगी. इसको लेकर बिलावल भुट्टो ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता की. इसमें पाकिस्तान में सरकार के गठन को लेकर अपनी बात कही.
Chairman Pakistan Peoples Party @BBhuttoZardari addresses press conference today after two-day Central Executive Committee meeting in Islamabad.
— PPP (@MediaCellPPP) February 13, 2024
Read More: https://t.co/bi74bA0Q6x pic.twitter.com/UDXOcsDqMV
पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आज पाकिस्तान में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) पाकिस्तान में सरकार बनाने ते लिए नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी को बाहर से समर्थन देगी. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया है कि उनकी पार्टी सरकार में किसी भी तरह से शामिल नहीं होगी. सिर्फ समर्थन देगी.
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि उनकी पार्टी को पाकिस्तान की सरकार में शामिल होने की कोई रुचि नहीं है. बिलावल ने कहा कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए पूर्ण जनादेश नहीं है, लिहाजा हम पीएम कैंडिडेट के लिए उम्मीदवार नहीं हैं. हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वो और उनकी पार्टी मुद्दों की जरूरत के आधार पर नवाज की पार्टी को वोट करेगी.