menu-icon
India Daily

'अपने नागरिकों को भी मार दिया', पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों की चढ़ाई बलि, ड्रोन स्ट्राइक में 12 को उतार दिया मौत के घाट

Pakistan drone strikes in Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तानी सेना ने खैपर पख्तनूख्वा में ड्रोन स्ट्राइक की. इसमें 12 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. साथ ही साथ इस हमले में कुछ नागिरकों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pakistan drone strikes on Taliban hideouts 12 terrorist killed with civilians in khyber pakhtunkhwa
Courtesy: Social Media

Pakistan drone strikes in Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने पर ड्रोन हमले किए, जिनमें 12 आतंकवादी मारे गए. हालांकि, इस ऑपरेशन में कुछ नागरिकों की जान भी गई. यह "काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन" मर्दान जिले के कटलांग क्षेत्र के एक दूरदराज के पहाड़ी इलाके में आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकानों पर किया गया था.

पाकिस्तानी सरकार द्वारा जारी की गई एक प्रेस नोट में कहा गया कि यह ऑपरेशन "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" के आधार पर किया गया था. यह जानकारी यह पुष्टि करती थी कि आतंकवादी इस स्थान का इस्तेमाल छिपने और गुजरने के लिए कर रहे थे. ऑपरेशन में कई उच्च मूल्य वाले आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जो क्षेत्र में चल रही आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हुए थे. सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन में कुल 12 आतंकवादी मारे गए.

नागरिकों की भी हुई मौत

दुर्भाग्यवश, ऑपरेशन के बाद यह पुष्टि हुई कि ऑपरेशन के लक्षित क्षेत्र के आस-पास नागरिकों की मौजूदगी थी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो सकते हैं. इस घटना में कुछ नागरिकों की जान भी गई. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने नागरिकों की मौत को "अत्यंत दुखद और निंदनीय" बताया. उन्होंने कहा कि यह एक "अत्यंत दर्दनाक और खेदजनक घटना" है, लेकिन युद्ध के जटिल हालात और आतंकवादियों की नागरिकों के बीच छिपने की रणनीतियों के कारण कभी-कभी अनपेक्षित परिणाम सामने आते हैं.

प्रेस नोट में सरकार ने यह भी कहा कि नागरिकों के शिकार होने की घटनाओं से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं. हालांकि, इलाके की कठिन भौगोलिक स्थिति और आतंकवादियों द्वारा नागरिकों के बीच छिपने की रणनीतियों ने इस ऑपरेशन को और भी जटिल बना दिया. सरकार ने घायल नागरिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का वादा किया है और मृतकों के परिवारों को राहत और मुआवजा देने के लिए कदम उठाए हैं.

मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार, बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे "दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना" बताया. उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती है और नागरिकों की सुरक्षा को उच्चतम प्राथमिकता देती है.

नागरिकों के मौत की होगी जांच

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने कहा कि नागरिकों की मौत की घटनाओं की पूरी तरह से जांच की जाएगी और इसकी रिपोर्ट के बाद सरकार अपना स्पष्ट रुख सामने रखेगी. सरकार ने यह भी पुष्टि की कि वह आतंकवाद से क्षेत्र को मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी.