Pakistan: पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने शर्मसार हो गया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आवास पर गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी लोग चौंक गए. दरअसल शरीफ से मिलने जर्मनी की एक मंत्री गई थीं. घर के दरवाजे पर ही उनके साथ जो हुआ उससे पाक और जर्मनी के बीच कूटनीतिक गतिरोध पैदा हो सकता था. रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी की एक मंत्री निर्धारित समय पर पीएम शहबाज शरीफ के सरकारी आवास पर पहुंची थीं लेकिन जैसे ही वह गेट पर पहुंची तो उन्हें अपना बैग वहीं छोड़ने को कहा गया. अधिकारियों ने कहा कि वह उनके बैग की जांच करेंगे. मंत्री ने इसका विरोध किया और जांच कराने से इंकार कर दिया.