menu-icon
India Daily

पाकिस्तान की भारत को धमकी, PM काकर बोले- ईरान पर एयरस्ट्राइक भारत के लिए भी सीख

Iran Pakistan Row: राजनैतिक और आर्थिक मोर्चे पर खस्ताहाल पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है. पाक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने कहा है कि ईरान के ऊपर की गई कार्रवाई भारत के लिए भी एक सीख है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
kakar

हाइलाइट्स

  • पाक विदेश मंत्रालय ईरानी हमलों से था नाखुश
  • हम भारत को जवाब देने में सक्षम 

Iran Pakistan Row: राजनैतिक और आर्थिक मोर्चे पर खस्ताहाल पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है. पाक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने कहा है कि ईरान के ऊपर की गई कार्रवाई भारत के लिए भी एक सीख है.

रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ईरान ने पिछले दिनों हमारे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था. इसी का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने भी ईरान के ऊपर एयर स्ट्राइक की थी. काकर ने कहा कि हमने यह कार्रवाई करके पूरे क्षेत्र में खासतौर पर भारत को स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता का उल्लंघन नहीं सहेगा.


पाक विदेश मंत्रालय की नाखुशी 

ईरान ने पिछले सप्ताह बलूचिस्तान में एक आतंकी संगठन को निशाना बनाया था. इस कार्रवाई पर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने नाखुशी जाहिर करते हुए अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया था.

इसके बाद पाकिस्तान ने भी दो दिन बाद ईरानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों में काफी तनातनी बढ़ गई थी.

इस घटना पर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने बयान दिया है और इसमें भारत को भी शामिल कर लिया है. 

भारत को जवाब देने में सक्षम 

पीएम काकर ने ईरान पर कार्रवाई का क्रेडिट पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर को जाता है. काकर ने आगे कहा कि हम भारत द्वारा ऐसी किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के सक्षम हैं. ईरान के हमलों के बाद पूरी दुनिया पाकिस्तान की ओर देख रही थी कि हम कैसे जवाब देते हैं.

ईरान ने बेतुका कदम उठाया जिसका हमने जवाब दिया. काकर ने आगे यह भी कहा कि मुझे अभी तक तेहरान के हमलों का वास्तविक और तार्किक कारण नहीं मिल पाया है.