menu-icon
India Daily

'भारत-अमेरिका के बयान में आतंकवाद का जिक्र भ्रामक...' - पाकिस्तान

Pakistan On India-US Joint Statement On Terrorism: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत और अमेरिका द्वारा जारी संयुक्त बयान पर कड़ा विरोध जताया. इस बयान में पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद के फैलने का जिक्र किया गया था. पाकिस्तान ने इसे ‘एकतरफा, भ्रामक और कूटनीतिक नियमों के खिलाफ’ बताया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Pakistan On India-US Joint Statement On Terrorism

Pakistan On India-US Joint Statement On Terrorism: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत और अमेरिका द्वारा जारी संयुक्त बयान पर कड़ा विरोध जताया. इस बयान में पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद के फैलने का जिक्र किया गया था. पाकिस्तान ने इसे ‘एकतरफा, भ्रामक और कूटनीतिक नियमों के खिलाफ’ बताया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अमेरिका द्वारा भारत को हथियारों की आपूर्ति पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में सैन्य संतुलन बिगड़ सकता है. पाकिस्तान ने चिंता जाहिर की कि भारत को लगातार मिल रही सैन्य मदद से दक्षिण एशिया में अस्थिरता बढ़ सकती है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से 2008 के मुंबई हमलों के दोषियों को सजा दिलाने की अपील की. ट्रंप ने मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने की भी मंजूरी दी. भारत लंबे समय से इस अपराधी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था.

पाकिस्तान ने जताया आश्चर्य:

पाकिस्तान के प्रवक्ता खान ने कहा कि उनके देश ने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के साथ मिलकर काम किया है. इसके बावजूद, अमेरिका ने भारत के साथ अपने संयुक्त बयान में पाकिस्तान के खिलाफ टिप्पणी की, जिससे वे ‘आश्चर्यचकित’ हैं.

संयुक्त बयान में आतंकवाद पर सख्त रुख:

भारत और अमेरिका के साझा बयान में आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाने की बात कही गई. इसमें अल-कायदा, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करने का संकल्प लिया गया. साथ ही, 26/11 जैसे हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया गया.

पाकिस्तान इस बयान से नाखुश है और उसने इसे निष्पक्ष दृष्टिकोण के खिलाफ बताया है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर भारत, अमेरिका और पाकिस्तान के बीच क्या कूटनीतिक कदम उठाए जाते हैं.