पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार (28 फरवरी) को दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. बता दें कि, इस ब्लास्ट में मदरसे के प्रमुख भी घायल हो गए हैं. यह मदरसा प्रांत के नौशेरा इलाके में स्थित है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल रशीद का कहना है कि, विस्फोट उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अक्कोरा खट्टक जिले में हुआ है. उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही पुलिस अधिकारी फिलहाल, घटना की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.
BREAKING!! 🚨
— Afghanistan Diary 🏳️ 🇦🇫 (@AFGDiary2025) February 28, 2025
An explosion was heard during Friday prayers in Darul uloom Haqqani Madrrasah, Akora Khattak, Nowshera, KPK, Pakistan.
There are reports of multiple casualties. ISKP the primary suspect behind the attack.@RajaMuneeb @analysis_011 @IbnSufyan313 pic.twitter.com/4y9PAIHsUu
अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
बता दें कि, जामिया हक्कानिया मस्जिद, जहां विस्फोट हुआ, एक मदरसा है जो अफ़गान तालिबान के साथ संबंधों के लिए जाना जाता है. हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला मुस्लिमों के पवित्र महीने रमज़ान से पहले किया गया है. यह महीना चांद दिखने के आधार पर इस शनिवार या रविवार को शुरू हो रहा है.