menu-icon
India Daily

बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैकिंग में पाकिस्तान सेना ने 33 विद्रोहियों को मारा, 212 बंधकों को सुरक्षित छुड़ाया

पाकिस्तान सेना ने कहा कि बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैक करने वाले सभी 33 बलूच विद्रोहियों को मार दिया गया है, और एक कठिन सैन्य अभियान के बाद सभी बंधकों को सुरक्षित रिहा कर लिया गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
balochistan terrorist attack
Courtesy: social media

Balochistan Train Hijjack: पाकिस्तान की बलूचिस्तान प्रदेश में एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान, उन सभी बलूच विद्रोहियों को मार दिया गया है जिन्होंने एक ट्रेन को हाईजैक कर 212 यात्रियों को बंधक बना लिया था. बुधवार शाम को पाकिस्तान सेना ने बताया कि सेना के ऑपरेशन के बाद सभी बंधकों को सुरक्षित मुक्त कर लिया गया.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित जाफर एक्सप्रेस ट्रेन, जो करीब 500 यात्रियों को लेकर जा रही थी, मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा हाईजैक कर ली गई थी. ट्रेन को विस्फोटकों से निशाना बनाया गया और उसे एक पहाड़ी इलाके में बर्बाद कर दिया गया था. यह घटना क्वेटा से लगभग 160 किलोमीटर दूर हुई, जब ट्रेन पेशावर जा रही थी. विद्रोहियों ने यात्रियों को बंधक बना लिया और बलूच राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की. उनका दावा था कि बंधक बनाए गए लोग पाकिस्तानी सुरक्षा बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसी ISI के सदस्य थे. उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि सैन्य ऑपरेशन नहीं रुका तो वे 60 बंधकों को मार डालेंगे. 

(BLA) के 33 विद्रोही मारे गए

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के 33 विद्रोही मारे गए. 'सैन्य बलों ने (बुधवार) शाम को ऑपरेशन को सफलतापूर्वक समाप्त किया, सभी आतंकवादियों को मारकर सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया,' लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा. 

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए बंधकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें विद्रोहियों ने मानव शील्ड के रूप में इस्तेमाल किया था. विद्रोही बम से लदे वेस्ट पहनकर महिलाओं और बच्चों को एक साथ बिठाकर रखा था, जिससे ऑपरेशन और भी कठिन हो गया था.

'राहत ऑपरेशन लगातार किया गया और अंतिम मुक्ति ऑपरेशन में सभी बचे हुए बंधकों को सुरक्षित किया गया. आतंकवादियों द्वारा बंधकों को मानव शील्ड के रूप में इस्तेमाल किया गया था, इसलिए ऑपरेशन को बहुत सावधानी और सटीकता से किया गया,' प्रवक्ता ने डुंया न्यूज से कहा.  

'हमारे लोग भी शहीद हुए हैं...'

यह हमला उस समय हुआ जब बलूच स्वतंत्रता संगठनों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ संयुक्त हमले की घोषणा की थी और बलूचिस्तान के स्वतंत्रता के लिए एक नया मोर्चा खोला था. बलूचिस्तान, जो ईरान और अफगानिस्तान से जुड़ा हुआ है, लंबे समय से विद्रोह का सामना कर रहा है और हाल के वर्षों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं. बलूच विद्रोही संगठन पाकिस्तान से तेल और खनिज से समृद्ध बलूचिस्तान को स्वतंत्र करने की मांग कर रहे हैं. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने प्रांतीय विधानसभा को सूचित किया कि, 'हमारे लोग भी शहीद हुए हैं, लेकिन हम इसके बारे में बाद में जानकारी देंगे.'